Pages

Thursday, June 7, 2012

मजदूर से नकदी और कपड़े लूटे

शैहणा((बरनाला))-!- थाना शैहणा अधीन शैहणा से नैणेवाल जाते रास्तों में एक ईंटों के भट्ठे के पास कुछ व्यक्तियों की तरफ से एक प्रवासी कपड़ा बेचने वाले के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। बरनाला से एक प्रवासी मजदूर गांव नैणेवाल और आसपास के गांवों में कपड़ा बेचने आता-जाता करता था तो गत दिनों दोपहर के समय जब वह नैणेवाल गांव में कपड़ा बेचने जा रहा था तो रास्ते में पड़ते भट्ठे के पास उसको कोई नौजवानों ने घेरकर उसके पास से ४७०० रुपए की नकदी और कपड़ा लूट लिया। पीडि़त व्यक्ति ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी है।