Pages

Monday, January 28, 2013

डीआईजी आलोक कुमार को प्रेजीडेंट पुलिस अवार्ड


 
चंडीगढ़। पिछले दो महीनों से आईजीपी का चार्ज संभाल रहे शहर के डीआईजी आलोक कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रेजीडेंट पुलिस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। 1996 बैच के एग्मू कैडर के आईपीएस आलोक कुमार ने 3 मई2010 को चंडीगढ़ पुलिस फोर्स में बतौर एसएसपी हेडक्वार्टर ज्वाइन किया और इसी पोस्टिंग के दौरान उन्हें डीआईजी पद की प्रमोशन मिली। नवंबर 2012 में आईजीपी प्रदीप श्रीवास्तव के रिटायर होने के बाद से आलोक कुमार डीआईजी,आईजीपी,आईजी जेल और आर्थिक अपराध शाखा के चार्ज संभाल रहे हैं। इस बार 26 जनवरी पर परेड की सलामी भी वहीं लेंगे और हाल ही में अपनी सुपरविजन में साढ़े 3 साल की बच्ची इदू के अपहरण की वारदात को सुलझाया। इससे पहले एनआरआई की किडनैपिंग का केस भी उन्होंने अपनी सुपरविजन में सुलझाया। जबकि शुक्रवार को ही उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस में सीसीटीएन प्रोजेक्ट यानि क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क प्रोजेक्ट की शुरूआत की। जबकि 28 जनवरी को चंडीगढ़ पुलिस की शूटिंग रेंज के विस्तार का उद्घाटन भी आलोक कुमार करने जा रहे हैं। इससे पहले आलोक कुमार ने जब पुलिस फोर्स ज्वाइन की,तो उनकी पहली पोस्टिंग भी चंडीगढ़ में बतौर एएसपी सेंट्रल हुई। इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में ही एएसपी ट्रैफिक तैनात हुए।जेल में बंद अपराधियों को सुधारने के लिए उन्होंने विशेष रूचि ली है। जबकि आलोक कुमार ने बतौर क्रिकेटर चंडीगढ़ पुलिस को तीन ट्राफियां भी दिलवाई। वे चंडीगढ़ पुलिस के कप्तान तो हैं ही,बल्कि अधिकांश मैचों में वे मैन ऑफद मैच भी रहे हैं।