Pages

Sunday, April 28, 2013

एक्शन कमेटी ने जताया आभार

   बरनाला

बुधवार को सोभराजजीत के पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने और डीएमसी के डॉक्टरों के खिलाफ कोताही का मामला दर्ज करवाने को लेकर गठित की गई एक्शन कमेटी और व्यापार मंडल की तरफ से बुधवार को स्थानीय सदर बाजार के छत्ता खूह पर धन्यवाद रैली कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। वहीं इस मामले में सहयोग देने वाली शहर की तमाम धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। इस दौरान सोभराजजीत के आत्मिक शांति के लिए लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर अनिल नाणा, सोहन सिंह, नारायण दत्त, व्यापारी नेता रामशरनदास गोयल और प्यारा लाल राएसरियां, राज कुमार शर्मा, मोनू गोयल, हेमंत बांसल आदि व्यापारी नेता हाजिर थे।