Pages

Saturday, June 22, 2013

पहाड़ के लोगों को बदनाम न करें

मीडिया वालों से हाथ जोड़ के गुज़ारिश है की इस तरह से पहाड़ के लोगों को बदनाम न करें कम से कम उन लोगों को भो दिखाएँ जोअपना सारा समय भूखे प्यासे रह के आपदा पीड़ितों की सहायता करने में लगे है जो सेना के लोगों की तारीफ आप कर रहे है आपदा पीड़ितों को बचने वालेउस सेना के 90% जवान इस पहाड़ के ही लोग है अगर आप लोग दिखा सकते तो उन नेताओं की मक्कारी को दिखाओ जो हवा में उड़ के आ रहे है और कई हज़ार फिट ऊपर से ही लाशों की गिनती भी कर ले रहे उत्तराखंड को इस तरह से बदनाम ना करो जो भी आपदा में फंसे लोगों और जो काल के ग्रास बने लोगों के लिए पूरा उत्तराखंड उदास है मीडिया वाले एक पहलू और भी इस उत्तराखंड का जिस आपदा को आज पुरेवर्ल्ड ने देखा है ऐसी आपदा का सामना पहाड़ के लोग हमेसा हर साल और हर बरसात में करते हैं हर साल कितने ही लोग नदियों नालों में बहजाते है कई लोग मलवे में दब कर मर जाते हैं यह सीधे साधे ईमानदार पहाड़ के लोग आपदा के दर्द को अच्छी तरह से समझते भी है और पैदा होने से मरने तक इस दर्द को जीते है ..