Pages

Tuesday, May 13, 2014

केन्दर  मे कोइ भि सरकर आ जाएं आम भारतीओ को रहत मिल्ने के आसार कम हि दिखाईं दे रहे है मेरे प्यारे भरत वासियो में एक ज़िम्मेदार मीडिया कर्मी होने के नाते चेताना अपना फ़र्ज़ समझता हूँ। यह सर्वे का झूठा जाल गऱीब जन्ता को लूटने के लिये बुना जाता  है। सट्टा बाज़ार में लोग इन्के धोके में फ़स कर अपनि गाढी कमई ने लुटायें क्योँ कि यह खैल तुम्हे लूटने के लिये ही खेला गया है यह अलग बात है कि भजपा का यह लाभ भी है कि छोटे दल अपनी एहमियत कम होते देख भाजपा से गठजोड़ करने को टेबल पर जल्दी आजायेंगे। आप २००४ और २००९ के ओपिनियन पोल्स से अंदाजा लग सकते है  टी वी चैनल्स की ओपिनियन पोल कैसे होते है ये आप सब जानते है किस ने पूषा है अपसे के आप ने किस्को वोट किय है इसमेँ कोइ शक नहि के आम अदमी पार्टी ज्यदा नूकसान कांग्रेस और रीजनल पार्टीज को देगी परन्तु तीसरे मोर्चे को भी नहि भूलना चाहिये खास कर जै ललिता को