मोगा : मोगा में अकाली दल के उम्मीदवार काला बजाज की जीत की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब उनके भाई सन्नी बजाज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सन्नी बजाज काला बजाज का चचेरा भाई था। चुनावों के नतीजे आते ही जैसे ही काला बजाज को जीत की खबर मिली तो वह ख़ुशी में थे लेकिन जब उनके चचेरे भाई चारा बजाज को हार्ट अटैक आ गया तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वहीं मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अकाली नेता के भाई की मौत से इलाके में सन्नाटा छा गया