Pages

Thursday, February 26, 2015

मोहाली नगर निगम चुनावों में आया नया मोड़

मोहाली
: मोहाली नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 47 में उस समय पर दिलचस्प मोड़ आ गया जब इस वार्ड की मतगणना तो हो गई पर जीत के ऐलान के लिए रिपोर्ट सील बंद करके हाईकोर्ट में भेज दी गर्इ।
दरअसल, इस वार्ड पर अकाली-भाजपा की तरफ से सुखदेव सिंह पटवारी, कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधान जिला यूथ कांग्रेस मोहाली परमजीत सिंह वैदवान व एक और उम्मीदवार प्रेम सिंह इस वार्ड पर खड़े थे लेकिन सुखदेव सिंह पटवारी को योग्य उम्मीवार न ऐलान करते हुए रिटर्निंग अफ़सर ए.सी.ए. गमाड़ा नवजोत कौर ने उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी, जिसके बाद सुखदेव सिंह पटवारी ने हाईकोर्ट में अपील की थी। 
हाईकोर्ट ने मतदान से बिल्कुल पहले अकाली-भाजपा उम्मीदवार को सही बताते हुए उसे चुनाव लड़ने की इजाज़त दी थी। जिसके बाद सुखदेव सिंह पटवारी फिर अकाली-भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे थे। 
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मतदान की संख्या मुकम्मल हो गई है और इस वार्ड पर अकाली -भाजपा उम्मीदवार सुखदेव सिंह पटवारी ही विजेता हैं। अब देखना यह होगा कि सील बंद हाईकोर्ट भेजी गई रिपोर्ट में कौन विजेता निकलता है। इस सीट का नतीजा शुक्रवार को हाईकोर्ट की तरफ से घोषित किया जाएगा।