Pages

Sunday, May 17, 2015

हरजीत मसीह कैसे बच गया?- ढींडसा

संगरूरः ईराक में 39 भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि करने वाले बटाला के हरजीत मसीह के बयानों पर राज्य सभा मैंबर और अकाली दल के सचिव जनरल सुखदेव सिंह ढींडसा ने शक जताया है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी के दौरान उसका बच जाना काफी हैरानीजनक है।
 
ढींडसा का कहना है कि वह परमात्मा के आगे सभी भारतियों के सही सलामत होने की प्रार्थना करते हैं।