Pages

Sunday, May 17, 2015

ढींडसा ने कैप्टन और अातंकवाद में संबंध होने का किया हैरान करने वाला खुलासा

संगरूर: राज्यसभा मैंबर और अकाली दल के सचिव जनरल सुखदेव सिंह ढींडसा ने कैप्टन अमरेंद्र सिंह और अातंकवाद के संबंधों पर बड़ा खुलासा किया है। 
 
सुखदेव सिंह ढींडसा ने कैप्टन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आतंकवादियों के साथ संबंध रहे हैं। ढींडसा कैप्टन की तरफ से बादल पर आतंकवाद भड़काने संबंधित बयान पर अपनी प्रतीक्रिया दे रहे थे।
 
ढींडसा का कहना है कि अकाली दल राज्य में आतंकवाद के लिए नहीं अमन शांति के लिए काम कर रहा है।