Pages

Saturday, May 30, 2015

संघ का कार्यक्रम- पाक जिंदाबाद के नारे लगाने वालों पर एक्शन नहीं

नई दिल्ली -आगरा में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शिविर चल रहा था  जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंच रहे हैं। पर ताजनगरी और इसके आसपास रहने वाले संघ से जुड़े लोग नाराज इस बात से हैं कि पिछले दिनों संघ के यहां पर हुए एक कार्यक्रम में कुछ उपद्रवी मुसलमानों ने हमला कर दिया था। माहौल बेहद गंभीर मालूम चला है कि उन्होंने वहां पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए। जाहिर है, इसके चलते वहां पर माहौल बेहद गंभीर हो गया था।
  आगरा संघ से जुड़े हुए स्वामीजी देवेन्द्र ने बताया कि उन लफंगों ने संघ के स्वयं सेवकों के साथ अभद्रता भी की । इस घटना की तहरीर पुलिस को भी दे दी गयी थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया। अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। 
स्वामीजी देवेन्द्र कहते हैं कि ऐसा लगता है की यह सब सोची समझी साजिश के तहत किया गया है। उन्होंने आशंका जताई कि कुछ सिरफिरे लोग प्रदेश को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकना चाहते हैं। इस बीच, शुक्रवार को हो रहे संघ के कार्यक्रम में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था की गई है ताकि फिर से कुछ सनकी लोग गड़बड़ न फैला सके।