Pages

Saturday, May 30, 2015

NDA में नीतीश की होगी वापसी, शत्रुघ्न ने कहा हमारा कोई दुश्मन नहीं

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या चुनाव से भाजपा-जेडीयू में एक बार फिर से गठबंधन हो सकता है। हलांकि दोनों ओर से किसी ने भी इस बात की ओर संकेत नहीं दिए है, लेकिन पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संकेत दिया है कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री एनडीए में वापस लौटना चाहेंगे तो भाजपा को कोई आपत्त‍ि नहीं होगी। नीतीश के साथ एक बार फिर से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में विरोधी हो सकते हैं, लेकिन कोई भी दुश्मन नहीं होता। उनके इशारों से लग रहा है कि पुराने दोस्त एक बार फिर से साथ आ सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव: नीतीश, लालू, राबड़ी नहीं लड़ेंगे चुनाव ! शत्रुघ्न सिन्हा ने साफ कर दिया है कि वो आगामी चुनाव के मुख्यमंत्री की रेस में नहीं है। हलांकि वो ये कहने से नहीं चबके कि भाजपा को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के लिए किसी को प्रोजेक्ट करना चाहिए।