पंजाबप्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हल्का बरनाला के कांग्रेसी विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की घटिया लोक विरोधी नीतियों के कारण जहां नौजवान नशों में डूब रहे हैं वहीं किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। बरनाला में अब तक 40 एकड़ से ज्यादा की नरमे की फसलें तबाह हो चुकी हैं और गेहूं के सीजन के समय बारिश से किसानों की गेहूं की फसलें भी प्रभावित हुई थी। सरकार ने प्रभावित फसलों के बदले किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अब सरकार वादे से मुकर गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मुआवजा ना दिया तो कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ में सीएम निवास के आगे धरना देगी। इस मौके पर नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान मक्खन शर्मा, रजनीश भोला अग्रवाल, सुरेश डिंपल उपली, वरूण बत्ता उपाध्यक्ष, वरूण गोयल,हरविंदर चहल आदि वर्कर मौजूद थे।
Pages
▼
Monday, August 31, 2015
किसानों को मुआवजा दे पंजाब सकार: विधायक केवल ढिल्लों
पंजाबप्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हल्का बरनाला के कांग्रेसी विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की घटिया लोक विरोधी नीतियों के कारण जहां नौजवान नशों में डूब रहे हैं वहीं किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। बरनाला में अब तक 40 एकड़ से ज्यादा की नरमे की फसलें तबाह हो चुकी हैं और गेहूं के सीजन के समय बारिश से किसानों की गेहूं की फसलें भी प्रभावित हुई थी। सरकार ने प्रभावित फसलों के बदले किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अब सरकार वादे से मुकर गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मुआवजा ना दिया तो कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ में सीएम निवास के आगे धरना देगी। इस मौके पर नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान मक्खन शर्मा, रजनीश भोला अग्रवाल, सुरेश डिंपल उपली, वरूण बत्ता उपाध्यक्ष, वरूण गोयल,हरविंदर चहल आदि वर्कर मौजूद थे।