बरनाला| शहरके बस स्टैंड पर दो साल पहले पुलिस नगर सुधार ट्रस्ट की तरफ से तीन लाख रुपए खर्च कर कुल 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मगर छह माह बाद ही ये सभी कैमरे खराब हो गए और किसी ने इनको ठीक करवाने पर ध्यान नहीं दिया। शहरवासियों की ओर से प्रशासन से कई बार कैमरे ठीक करवाने की अपील की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं बस स्टैंड परिसर में लड़ाई-झगड़े स्नैचिंग की कई वारदात हो चुकी है। एक माह पहले ही यहां बस का इंतजार कर रही महिला के कानों से बाइक सवार बालियां छीनकर फरार हो गए थे। दो माह पहले ही बस स्टैंड के अंदर दो गुटों में हुई झड़प में तीन लोग घायल हो गए थे। अगर बस स्टैंड में लगे यह कैमरे ठीक हो तो यहां सुरक्षा पुख्ता हो सकती है। जिसका फायदा आमजन के साथ पुलिस को भी होगा।