जालंधर. जालंधर में कर्फ्यू के बीच पुलिस ने रविवार को एक शराब तस्कर को पकड़ा है। बताया जाता है कि वह और उसका एक साथी अवैध शराब की 10 पेटी के साथ ग्राहक के इंतजार में था, इसी बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की है।पकड़े गए तस्कर की पहचान अर्जुन नगर के रहने वाले साहिल और भागने वाले तस्कर की पहचान अजीत नगर के रहने वाले राजेंद्र कुमार उर्फ पिंद्री के रूप में हुई है। इस बारे में थाना पांच के एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कर्फ्यू ड्यूटी के संबंध में रविवार दोपहर को एएसआई मोहन सिंह पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना मिली की आरोपी कार में सवार होकर काला संघिया रोड पर दशहरा ग्राउंड के पास अवैध शराब की सप्लाई देने पहुंचे हुए हैं।पुलिस ने मौके पर रेड की। वहां पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से भाग निकला, जबकि दूसरे संदिग्ध को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। इसके बाद कार की तलाशी लेने पर उसमें से 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में एक्साइज एक्ट और आईपीसी की धारा-188 के तहत कार्रवाई दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Pages
▼