Saturday, March 16, 2019

चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा हलका जालंधर से शि.अ.द के उम्मीदवार घोषित

चरणजीत सिंह अटवाल लोकसभा हलका जालंधर से शि.अ.द के उम्मीदवार घोषित

 बरनाला में प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग हुई जिसमें राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राकेश पुंज विशेष तौर पर शामिल हुए । जिला प्रधान बलजिंदर सिंह चौहान की अगुआई में हुई इस मीटिंग को प्रेस संघर्ष के राष्ट्रीय प्रधान संजीव पुंज के दिशा निर्देशों के तहत पत्रकारो पर हो रहे हमलों की निंदा की गई । और पत्रकारो को आ रही दरपेश मुश्किलो पर चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ राकेश पुंज ने कहा के दिल्ली में पत्रकार के घर के सामने बदमाशों ने की फायरिंग की थी और  अभी हाल फिलहाल में एक पत्रकार दीपक डालमिया को सरेराह लूट लिया गया थाI l अब पूर्वी दिल्ली के अशोकनगर क्षेत्र में रहने वाले पत्रकार अंशुल कौशिक को धमकाने या शायद मारने की नियत से घर के बाहर खड़े होकर बदमाशों ने खुलेआम फायरिंग की  लेकिन दिल्ली पुलिस फायरिंग करने वालो को  गिरफ्तार नहीं कर पा रही है ।पिछले कुछ समय से  पत्रकारों पर लगातार हमले होते रहे हैं जिसकी प्रेस संघर्ष जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन कड़ी निंदा करती है उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक से मांग की के फायरिंग करने वालो पर कडी करवाई करे। और पत्रकारो की सुरक्षा करे । प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के बलजिंदर चौहान प्रधान बरनाला ने दिल्ली में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की।   प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के सुखनाम सिंह सीनियर मीत प्रधान जिला गुरदासपुर ने बलजिंदर चौहान प्रधान बरनाला द्वारा प्रैस संगर्ष जर्नलिस्ट ऐसो रजि के लिए किये गए कार्य की सराहना की।  इस मीटिंग में बटाला से सुखनाम सिंह सीनियर वाईस प्रेजिडेंट जिला गुरदासपुर ,अविनाश कल्याण प्रेसिडेंट सिटी बटाला ,सुमित गोयल कैशियर बटाला विशेष तौर पर शिरकत की । बरनाला से कुलदीप सिंह जनडु, प्रदीप धालीवाल, अकेश कुमार, रंजीत संधू, कमलजीत सिंह मान, गोपाल मित्तल, विकास गर्ग, बलजीत सिंह, अवतार सिंह, बसंतदीप सिंह, जगतार संधू इत्यादि शामिल हुए ।

प्रियंका गांधी का यूपी दौरा चौथी बार रद्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का यूपी दौरा चौथी बार रद्द हो गया। वे 18-20 मार्च तक तीन दिन के दौरे पर प्रयागराज से वाराणसी मोटरबोट से जाने वाली थीं। इस पर यूपी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि फिलहाल कार्यक्रम की रूपरेखा तय नहीं हुई है।

पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की जमीन हड़पी, मंत्री रशीद ने कहा- खालिस्तान स्टेशन हो इसका नाम

करतारपुर कॉरिडोर का नाम  हो खालिस्तान स्टेशन पाक मंत्री ने  कहा , पाक की नीयत साफ नहीं है , अटक सकती है परियोजना ,बीते गुरुवार को गलियारे को बनाने के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच अटारी सीमा पर भारत के क्षेत्र में बैठक हुई। भारत ने बैठक के दौरान रोजाना 5000 तीर्थयात्रियों को बिना वीजा के पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने देने की मांग की थी। इसके बाद पाकिस्‍तान की तरफ से आए एक बयान में कहा गया कि पाक अब प्रस्तावित गलियारा सुविधा पर कई बंदिशें लगाने का प्रयास कर रहा है, जिनमें तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित कर रोजाना 500 करना, यात्रियों को पैदल यात्रा नहीं करने देना, विशेष परमिट जारी करना आदि शामिल हैं। बैठक में हिस्सा लेने वाले एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान से ऐसी उम्मीद कतई नहीं थी। झूठे वादे और ऊंचे दावे करने, जबकि जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करने की अपनी पुरानी छवि पर पड़ोसी मुल्क खरा उतरा है। करतारपुर साहिब गलियारे पर उसका दोहरा कमेटी मापदंड गुरुवार को पहली बैठक में ही बेनकाब हो गया। अधिकारी ने कहा कि जिस जमीन पर अतिक्रमण किया गया है, वह महाराजा रणजीत सिंह और अन्य श्रद्धालुओं ने करतारपुर साहिब को दान में दी थी। भारत में सिख श्रद्धालुओं की भावनाओं की कद्र करते हुए इस जमीन को तुरंत प्रभाव से गुरुद्वारे को लौटाए जाने की मांग की गई है।
इन मांगों से मुकरा पाक
  • भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर हुई पहली बैठक में पाक को प्रस्ताव दिया था कि एक दिन में 5000 श्रद्धालुओं को दर्शन की इजाजत दी जाए। साथ ही गुरुपर्व और बैसाखी जैसे कुछ खास मौकों पर 15000 लोगों को बिना वीजा दर्शन का मौका दें। हालांकि, पाक ने इस मांग को ठुकरा दिया। 
  • इसके अलावा भारत ने मांग की थी कि देश और विदेश से हर दिन हजारों लोग करतारपुर पहुंचेंगे। ऐसे में सभी भारतीय और भारतीय मूल (ओसीआई कार्डधारक) के लोगों की एंट्री भी मान्य की जाए। इस पर भी पाक ने सहमति नहीं जताई। 
  • भारत ने पाकिस्तान से कहा था कि एक परिवार या फिर समूह में जाने वाले चाहे जितने हों उन्हें करतारपुर के दर्शन के लिए पाकिस्तान जाने की इजाजत दें। हालांकि, पाक ने इस मांग को यह कहकर टाल दिया कि 15 श्रद्धालुओं का समूह ही एक बार मे भारत से दर्शन करने जा सकता है।


पाकिस्तान ने करतारपुर गलियारे की जमीन हड़पी, मंत्री रशीद ने कहा- खालिस्तान स्टेशन हो इसका नाम

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर). करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से बेहद चौंकाने वाला रवैया सामने आया है। एक तरफ पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने विवादित बयान दिया है कि करतारपुर कॉरिडोर में सिख तीर्थयात्रियों के लिए बनाए जाने वाले ट्रेन स्टेशन का नाम 'खालिस्तान स्टेशन' रखा जाना चाहिए। दूसरी ओर जानकारी यह भी मिल रही है कि पाकिस्तान ने इस इलाके में जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है। इसकी पुष्टि बीते दिनों अटारी बॉर्डर पर हुई दोनों देशों के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल रहे एक भारतविवादित बयान से बिगड़ सकते रिश्ते

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>