Saturday, May 5, 2012

12 साल की मासूम को मौसा ने कर दिया गर्भवती


नई दिल्ली. रोहिणी सेक्टर-18 में एक कलयुगी मौसा द्वारा 12 वर्षीय बच्ची के साथ कई महीनों तक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़िता के बयान के आधार पर समयपुर बादली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, अंबेडकर अस्पताल में बच्ची का गर्भपात कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता रिचा (बदला हुआ नाम) रोहिणी सेक्टर-18 में परिवार के साथ रहती है। वह नजदीक के ही एक सरकारी स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा है।


उसके पिता के साथ मौसा तारामंडल(30) चलाता हैं। जानकारी के मुताबिक बीते चार माह से आरोपी तारामंडल बच्ची को डरा धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।


बीच उसकी तबीयत बिगड़ गई तो परिजनों ने रिचा को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच में पता चला कि बच्ची को चार माह का गर्भ है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तारामंडल को दबोच लिया।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>