Saturday, May 12, 2012

हाईकोर्ट के जज होंगे पंजाब के चार जज

चंडीगढ़. पंजाब के चार जिला एवं सत्र न्यायाधीशों (सेशन जज) को पदोन्नत कर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का जज बनाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी चार जजों को हाईकोर्ट का जज बनाने की मंजूरी दे दी है। 

इनमें लुधियाना के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एसपी बांगर, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल आरपी नागरथ, पंजाब की लीगल रिमेंबरेंसर रेखा मित्तल व जालंधर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह वालिया का नाम शामिल है। 

पंजाब एवं हरियाणा के कोलिजियम ने छह माह पहले पंजाब के चार व हरियाणा के दो जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के नाम की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट से की थी। वर्तमान में हाईकोर्ट में 40 जज कार्यरत हैं जबकि प्रस्तावित संख्या 68 है।

Uploads by drrakeshpunj

Error loading feed.

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>