चंडीगढ़. उत्तराखंड के काशीपुर से लगातार तीसरी बार जीतने वाले बीजेपी के एमएलए हरभजन सिंह चीमा के खिलाफ उनकी पत्नी किरण चंडीगढ़ के वुमन सेल पहुंच गई हैं। किरण ने चीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
चीमा ने 50 साल की उम्र में चंडीगढ़ की किरण से शादी रचाई थी। शादी के तीसरे साल में ही यह शादी टूटने के कगार पर है। दोनों की यह दूसरी शादी है। चीमा की पहली पत्नी का निधन हो चुका है। किरण तलाकशुदा हैं।
वुमन सेल में दी शिकायत में किरण ने आरोप लगाया कि पांच महीने पहले हरभजन सिंह जबरन उन्हें चंडीगढ़ लाए और अपने घर दोबारा न आने को कहा। फिर स्कोडा कार और सेक्टर-10 स्थित कोठी का शेयर हथियाने की कोशिश करने लगे। मना किया तो प्रताड़ित करने लगा। बीती 9 फरवरी को फोन कर उन्हें यूटी गेस्ट हाउस बुलाया और बंद कमरे में मारपीट की।
यह हमारा पर्सनल मैटर है। मैं इसमें कुछ भी नहीं कहना चाहता। पत्नी न जाने क्यों पुलिस के पास चली गई। परिवारों में विवाद होते रहते हैं।
- हरभजन सिंह चीमा, एमएलए
हमारे पास शिकायत आई है और जांच जारी है। दोनों पक्षों की काउंसलिंग होगी। यदि कोई नतीजा न निकला तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
- गुरदर्शन कौर भुल्लर, इंचार्ज वुमन सेल
समन के बावजूद नहीं आए एमएलए
वुमन सेल ने एमएलए चीमा को 10 मई के लिए समन जारी किया था। लेकिन वह नहीं आए। वुमन सेल की मानें तो दो अवसर और दिए जाएंगे।यदि वह नहीं आए तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चीमा ने 50 साल की उम्र में चंडीगढ़ की किरण से शादी रचाई थी। शादी के तीसरे साल में ही यह शादी टूटने के कगार पर है। दोनों की यह दूसरी शादी है। चीमा की पहली पत्नी का निधन हो चुका है। किरण तलाकशुदा हैं।
वुमन सेल में दी शिकायत में किरण ने आरोप लगाया कि पांच महीने पहले हरभजन सिंह जबरन उन्हें चंडीगढ़ लाए और अपने घर दोबारा न आने को कहा। फिर स्कोडा कार और सेक्टर-10 स्थित कोठी का शेयर हथियाने की कोशिश करने लगे। मना किया तो प्रताड़ित करने लगा। बीती 9 फरवरी को फोन कर उन्हें यूटी गेस्ट हाउस बुलाया और बंद कमरे में मारपीट की।
यह हमारा पर्सनल मैटर है। मैं इसमें कुछ भी नहीं कहना चाहता। पत्नी न जाने क्यों पुलिस के पास चली गई। परिवारों में विवाद होते रहते हैं।
- हरभजन सिंह चीमा, एमएलए
हमारे पास शिकायत आई है और जांच जारी है। दोनों पक्षों की काउंसलिंग होगी। यदि कोई नतीजा न निकला तो आगे कार्रवाई की जाएगी।
- गुरदर्शन कौर भुल्लर, इंचार्ज वुमन सेल
समन के बावजूद नहीं आए एमएलए
वुमन सेल ने एमएलए चीमा को 10 मई के लिए समन जारी किया था। लेकिन वह नहीं आए। वुमन सेल की मानें तो दो अवसर और दिए जाएंगे।यदि वह नहीं आए तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।