Saturday, May 12, 2012

बादल को पत्र लिखकर की जेलों का निरीक्षण करने की मांग

चंडीगढ़,  : शिरोमणि अकाली दल चंडीगढ़ एवं जनमंच ने पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम खुला पत्र लिखकर जेलों के निरीक्षण की मांग की है। चंडीगढ़ शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष गुरनाम सिंह सिद्धू एवं जनमंच के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र आहूजा ने संयुक्त पत्र लिखकर प्रकाश सिंह बादल से आग्रह किया है कि वे पंजाब की जेलों का पुनर्निरीक्षण करें। मुख्यमंत्री के नाम खुले पत्र में कहा गया है कि आप पांचवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए हैं तथा सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त ने आपको फखर-ए-कौम का खिताब दिया है। आपसे आग्रह है कि आप उस सिख कौम की युवा पीढ़ी के बारे में गहराई से सोचें, जो वर्षो से जेल की काल कोठरी में बंद हैं। आप एक बार स्वयं सभी जेलों का दौरा करें तथा उन नौजवानों के केसों की रिपोर्ट तलब करें, जो कथित अपराध से कहीं अधिक सजा भुगत चुके हैं। उन सभी केसों का पुनर्निरीक्षण कर उन नव युवकों को रिहा करवाएं, जिनके जेल में रहते उनके परिवार आर्थिक, सामाजिक व मानसिक रूप से असहनीय कष्ट भोग रहे हैं। पत्र में आगे कहा गया है कि आप पंजाब में मृत्युदंड समाप्त करने के मामले में अन्य प्रांतों से पहल करें। आज जब विश्व के 139 देशों में मृत्युदंड समाप्त हो चुका है तथा संयुक्त राष्ट्र संघ ने लगभग 12 वर्ष पहले सभी देशों से अपील की थी कि मृत्युदंड का प्रावधान समाप्त कर दें। यदि आपकी सरकार संविधान की धारा 254 के अंर्तगत विधान सभा में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति के पास अनुमोदन के लिए भेजती है तथा राष्ट्रपति से स्वीकृति मिलने पर राज्य में इस कानून के अंर्तगत मृत्युदंड को सदा के लिए समाप्त किया जा सकता है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>