Saturday, May 12, 2012

सहेली के घर गई रात बिताने, सुबह तक लुट चुका था उसका सबकुछ


(11/05/12)

 
 
    
 
चंडीगढ़.(punj) बुडै़ल की युवती ने अपनी एक सहेली और उसके चार पुरुष साथियों पर गैंग रेप का आरोप लगाया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि बुधवार शाम पति से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह अपने पति को छोड़कर पड़ोस में रहने वाली महिला सुनीता के घर रात बिताने चली गई।

सुनीता ने पूरा मसला सुना और उसका मूड बदलने के लिए धोखे से युवती को अपने एक साथी के साथ बाइक पर सेक्टर-20 स्थित एक घर में भेज दिया। युवती का आरोप है कि वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उससे दुराचार किया। इसके बाद उसने अपने तीन-चार दोस्तों को बुलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।

नहीं करवाई शिनाख्त

शिकायत में युवती ने बताया कि सेक्टर-20 के एक घर में दुराचार के बाद वह किसी तरह वहां से भाग निकली और सीधे सेक्टर-22 में आ गई। जहां से उसने कंट्रोल रूम को कॉल की। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सेक्टर 19 थाने ले गई।थाना प्रभारी हरजीत कौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी महिला और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

युवती के मेडिकल में रेप की पुष्टि हो गई है। पुलिस ने वीरवार को युवती से उस मकान के बारे में पूछा। मगर वह शिनाख्त नहीं कर पाई।पुलिस की टीम आरोपी महिला सुनीता के घर भी गई। जहां उसे ताला लगा मिला।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>