Thursday, May 24, 2012

सोनिया का कार पर लाल बत्ती लगाने से इनकार


नई दिल्ली। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी कार पर लाल बत्ती लगाने से मना कर दिया है। कांग्रेस संसदीय दल की कार्यकारी समिति की बैठक में पार्टी के कुछ नेताओं ने यह निर्णय लिया था और वे कांग्रेस अध्यक्ष से इस पर हरी झंडी चाहते थे। लेकिन सोनिया ने इससे इंकार कर दिया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि उन्होंने दृढ़तापूर्वक इससे इंकार कर दिया है। यह हमारे लिए आदेश की तरह है। सूत्रों के अनुसार, सोनिया ने कहा कि मैं इसकी अनुमति कैसे दे सकती हूं? सोनिया ने हालांकि सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाल बत्ती इस्तेमाल करने की अनुमति देने वाले किसी भी अधिसूचना को ना कह दिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य इस सम्बंध में अपने अनुसार निर्णय ले सकते हैं।
 सोनिया का कार पर लाल बत्ती लगाने से इनकार
पिछले साल दिसंबर में नैतिकता मामलों पर संसदीय समिति ने सांसदों को अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाने देने की अनुमति मांगी थी। सांसदों की दलील थी कि यदि विधायक और पंचायत के सदस्य अपने वाहनों पर लाल बत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे ऐसा क्यों नहीं कर सकते?

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>