Tuesday, May 15, 2012

होटल के कमरे में अकेला पाकर विदेशी युवती को बनाया हवस का‍ शिकार

कुल्लू. मणिकर्ण के कसोल में एक होटल में विदेशी युवती से दुष्कर्म का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की २२ वर्षीय जसिंता रेचार्ड ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा है कि वह कसोल के ग्रीन वैली होटल में ठहरी थी।
रात को चंडीगढ़ का एक युवक साम्य साधना कमरे में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस को दी तहरीर के अनुसार युवती पिछले तीन-चार दिन से यहां ठहरी हुई थी। इसी होटल के दूसरे कमरे में ठहरे हुए चंडीगढ़ के युवक ने इसी दौरान विदेशी युवती को कमरे में अकेला पाकर शनिवार रात को उससे दुष्कर्म किया।
उसके बाद युवती ने रविवार शाम को कुल्लू पहुंचकर थाना में चंडीगढ़ के उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। एएसपी संदीप धवल का कहना है कि चंडीगढ़ के युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>