Wednesday, June 6, 2012

रहना हो दिनभर तरोताजा तो सुबह-सुबह करें सेक्स



 
यूं तो सेक्स करने का कोई निश्चित समय नहीं होता, लेकिन क्या आप जानते हैं सेक्स का सही समय क्या है?

बात अजीब जरुर लग रही होगी लेकिन एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया है कि सुबह का समय सेक्स के लिए बेहतर होता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि सुबह-सुबह शरीर में सेक्स हार्मोन अधिक होते हैं और साथ ही ऊर्जा भी। इसलिए सेक्स का सबसे अच्छा समय सुबह साढ़े सात बजे होता है।

अध्ययन में यह भी कहा गया है कि सेक्स सु‍बह-सुबह एक व्यायाम का काम करता है जिससे तन-मन में पूरे दिन ताजगी बनी रहती है।

आपको बता दें कि सेक्स की अपनी एक स्थित और समय होता है। इसलिए हमेशा सेक्स सही माइने में समय के अनुसार करना चाहिए|

आयुर्वेद में भी कहा गया है कि जो पुरुष स्त्री के साथ संयम और नियम से सेक्स करता है, वह जल्दी बूढ़ा नहीं होता।

सेक्स और शरीर विशेषज्ञों का कहना है कि स्त्री-पुरुष दोनों को अपनी स्वास्थ्य क्षमता और शारीरिक शक्ति के अनुसार ही सेक्स करना चाहिए।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>