नई दिल्ली. टीम अन्ना की अहम सदस्य किरण बेदी और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री वी. नारायण सामी में ठन गई है। नारायण सामी ने बेदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बेदी के भी कई राज़ हैं। सामी ने कहा, 'हम भी निजी तौर पर हमले कर सकते हैं, लेकिन हम लोग खुद को ऐसा करने से रोक रहे हैं।'
किरण बेदी ने नारायण सामी की टिप्पणी का जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा है, 'जब मैं छोटी थी तो मेरे पिता कहा करते थे कि अगर आप सांड़ की सींग पकड़ने की कोशिश करेंगे तो वह आप पर हमला करेगा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसे जाने दें।' सामी की आलोचना से खफा बेदी ने ताज़ा ट्वीट में लिखा है, 'सरकार में बैठे कुछ लोगों को मेरी आत्मकथा पढ़ने की जरुरत है। ऐसा करने से मेरे ऊपर कोई आरोप लगाने से पहले उन्हें समझने में मदद मिलेगी!'
नारायण सामी के हमले के बाद सोशल वेबसाइटों पर किरण बेदी को लेकर टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है। शिव अरूर ने ट्विटर पर लिखा है, 'नारायण सामी की बातें अपनी जगह हैं। लेकिन किरण बेदी की बेटी के एडमिशन का सवाल अब भी बाकी है। क्या उसका कोई जवाब है?' गौरतलब है कि किरण बेदी पर कुछ लोगों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने गलत ढंग से अपनी बेटी का मेडिकल कॉलेज में दाखिला करवाया था। किरण बेदी पर जाली बिल के इस्तेमाल के आरोप पहले भी लग चुके हैं।
देश की खस्ताहाली और राष्ट्रपति चुनाव की बढ़ रही सरगर्मी के बीच बेदी ने रविवार को प्रधानमंत्री को 'धृतराष्ट्र' कहा था, जिस पर नारायण सामी और सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना की तीखी आलोचना की थी। नारायण सामी ने शनिवार को अन्ना हजारे पर देशद्रोहियों से घिरे होने का आरोप लगाया है। तब उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें अन्ना को प्रभावित कर रही हैं।
देश की खस्ताहाली और राष्ट्रपति चुनाव की बढ़ रही सरगर्मी के बीच बेदी ने रविवार को प्रधानमंत्री को 'धृतराष्ट्र' कहा था, जिस पर नारायण सामी और सलमान खुर्शीद ने टीम अन्ना की तीखी आलोचना की थी। नारायण सामी ने शनिवार को अन्ना हजारे पर देशद्रोहियों से घिरे होने का आरोप लगाया है। तब उन्होंने कहा कि विदेशी ताकतें अन्ना को प्रभावित कर रही हैं।