बरनाला : नगर पंचायत हंडियाया में होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार चरम पर पहुंच चुका है। हर प्रत्याशी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगाए हुए है। शाम ढलते ही हर वार्ड में तय स्थान पर जाम टकराने लगते हैं।
हंडियाया में होने जा रहे चुनाव में इस बार प्रचार का नया तरीका सामने आया है। कुछ उम्मीदवार मतदाताओं को लुभाने के लिए डोर-टू-डोर जाकर महिलाओं को कोल्ड ड्रिंक की बोतलें वितरित कर रहे हैं। जबकि कुछ शराब के शौकीनों को दारू दे रहे हैं।
वार्ड एक में शिअद-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी हरपाल सिंह व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कॉमरेड बलवीर सिंह में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। वार्ड दो में भले ही पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन यहां भी मुख्य मुकाबला शिअद-भाजपा प्रत्याशी रानी कौर व कांग्रेसी समर्थित प्रत्याशी चरणजीत कौर के बीच दिख रहा है। अन्य तीन प्रत्याशी भी जोर लगा रहे हैं। वार्ड तीन में लगातार दो बार चुनाव जीत चुके कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी बलविंदर सिंह दुग्गा को शिअद-भाजपा गठबंधन के युवा प्रत्याशी नाजम सिंह कड़ी चुनौती दे रहे हैं। वार्ड चार में भी शिअद भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी रूपी कौर के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। वार्ड पांच में शिअद-भाजपा गठबंधन प्रत्याशी हरदीप कौर व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी मनजीत कौर में दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी नरिंदर कौर भी अपनी तरफ से मुख्य मुकाबले में आने के लिए जोर लगा रही हैं। वार्ड छह में अकाली-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी गुरमीत सिंह बिना मुकाबला चुनाव जीत चुके हैं। वार्ड सात में भले ही पांच प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन यहां शिअद भाजपा प्रत्याशी जगसीर सिंह, अवतार सिंह व गुरतेज सिंह के बीच त्रिकोणीय टक्कर के आसार हैं। वार्ड आठ में भी शिअद-भाजपा प्रत्याशी जीवन ज्योति व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी किरणजीत कौर में मुख्य मुकाबला हो रहा है। मगर पूर्व प्रधान सुरजीत कौर भी मुख्य मुकाबले में आने के लिए जोड़-तोड़ कर रही हैं। वार्ड नौ में शिअद-भाजपा प्रत्याशी मनप्रीत गिल व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी कुलदीप सिंह ताजपुरिया में कड़ा व दिलचस्प मुकाबला हो रहा है। वार्ड दस में भी शिअद भाजपा प्रत्याशी जग्गर सिंह व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गुरविंदर कौर में आमने-सामने की टक्कर है। इसी तरह वार्ड 11 में नगर पंचायत की पूर्व प्रधान हरजिंदर कौर मैहरमियां को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गुरमीत कौर उर्फ परमजीत कौर कड़ी चुनौती दे रही हैं। परिणाम कुछ भी हों मगर सभी वार्डो में कड़ी टक्कर होगी। जीत हार के अंतर बेहद कम होने के आसार हैं।