सूरत। दुष्कर्म के आरोपों में फंसे आसाराम के बेटे नारायण साईं को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया है कि जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि नारायण साईं सेक्स का आदी है और वह नियमित तौर पर सेक्स गतिविधियों में शामिल रहता है। दो बहनों की ओर से दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद नारायण साईं फरार है और उसकी तलाश में बीते पुलिस देशभर में छापेमारी कर रही है। हालांकि अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है।
उधर, एक साधक ने भी कबूल किया है कि नारायण साईं को उसने एक साथ नौ लडकियों को हवस का शिकार बनाते देखा है। साधक के कबूलनामे की यह दलील सरकारी वकील ने नारायण साईं को कोर्ट से अग्रिम जमानत ना दिए जाने को लेकर दी है। वकील ने नारायण साईं के ही एक साधक का कबूलनामा कोर्ट में पेश किया है, जिसमें साधक ने कबूला है कि नारायण साईं को उसने एक साथ 9 लडकियों को हवस का शिकार बनाते देखा है। नारायण साईं अक्सर ही सामूहिक तौर पर दुराचार किया करता था और बाद में जब वह कमरे की सफाई करने पहुंचा तो वहां बीयर की बोतलें भी मिलीं।
सरकारी वकील ने कोर्ट में साधक का धारा 164 के तहत दर्ज बयान को पेश किया है। इस बीच, सूरत पुलिस ने नारायण साईं पर शिकंजा और कस दिया है। सूरत पुलिस ने कोर्ट में अर्जी दी है कि अगर 10 दिसंबर तक साईं आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी। नारायण साईं को लेकर इस केस में हर दिन हो रहे नए खुलासे से उस पर शिकंजा काफी कस गया है।
गौरतलब है कि आसाराम और नारायण साईं पर सूरत की रहने वाली दो बहनों ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बडी बहन ने आसाराम पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 1997 से लेकर 2006 तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया जबकि छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ इसी तरह का आरोप लगाया है। छोटी बहन का कहना है कि जब वह सूरत आश्रम में थी, तब 2002 और 2005 के बीच उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दोनों बहनों ने आसाराम की पत्नी और बेटी पर भी संगीन आरोप लगाया है।