Monday, August 22, 2016

टीचर ने माेबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने पर अकाली नेता को थप्पड़ जड़ा

गोनियाना। लाइन के पार पड़ते एक गांव में पंचायत की मौजूदगी में गांववासियों के इकट्ठ के दौरान एक अध्यापिका ने माेबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने पर अकाली नेता को थप्पड़ जड़ दिया। गांव में आजादी दिवस पर पौधे लगाने संबंधी समागम में अकाली नेता मुख्य मेहमान था। उसने अध्यापिका से नंबर लेकर उसको अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए।
अध्यापिका ने सारा मामला परिवार और पंचायत के सामने उठाया। पंचायत में जब काफी समर्थकों के साथ पहुंचा अकाली नेता अध्यापिका से माफी मांगने लगा तो उसने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया और दाेनो ग्रुपों में जमकर झड़पें हुईं। एक पंचायत मैंबर और सीनियर लोगों के साथ भी धक्कामुक्की हुई। अकाली नेता अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है।

यूथ अकाली दल के मालवा जोन के सीनियर उप-प्रधान स्वर्ण सिंह अकलियां ने कहा कि जो घटना हुई वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले का हल निकालने के प्रयत्न किए जा रहे हैं। थाना नेहियांवाला के एसएचओ महिंदरजीत सिंह ने कहा कि इस संबंधी काेई लिखित शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वीपी सिंह बदनौर पंजाब के नए राज्यपाल नियुक्त, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

चंडीगढ़. वरिष्ठ भाजपा नेता वीपी सिंह बदनौर ने सोमवार को पंजाब के नए राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण की। उन्हें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एसजे वजीफदार ने चंडीगढ़ राज्यभवन में शपथ दिलाई । वहीं, नवनियुक्त राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। पिछली बार राज्यसभा टिकट कटने के बाद वह खफा थे। अब पार्टी ने राज्यपाल बनाकर उन्हें संतुष्ट किया है। वह राजस्थान के बड़े राजपूत नेता माने जाते हैं। वह लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। वह राजस्थान में 1998-99 में सिंचाई मंत्री भी रह चुके हैं।
1999 से 2004 तक वह लोकसभा सदस्य व राजस्थान प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के राज्यपाल का पद लंबे समय से रिक्त था। हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ही पंजाब का अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे थे। इससे पूर्व पंजाब के विधिवत राज्यपाल शिवराज पाटिल थे। 21 जनवरी 2015 को उनका कार्यकाल पूरा हुआ था। इसके बाद हरियाणा के राज्यपाल को पंजाब का भी राज्यपाल बना दिया गया था। 

आप की नीतियों को हर घर में पहुंचाया जाएगा:काला ढिल्लों

 बरनाला|प्रदेश केलोग सत्ता सुख भोग चुकी दोनों पार्टियों से तंग चुके है। जिसके चलते पंजाब में तीसरा बदल आना निश्चित है। ये बात सीनियर आप नेता काला ढिल्लों ने परिवार जोड़ो मुहिंम के तहत लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले हल्का बरनाला के सभी घरों में दस्तक देकर आम आदमी पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाया जाएगा। जिससे प्रदेश की बिगड़ी हुई व्यवस्था के खिलाफ लोगों को लामबंद किया जा सके। परिवार जोड़ो मुहिंम के तहत लोगों के घरो में जा कर उनसे संपर्क किया जा रहा है। पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र प्रदेश की सरकार हर फ्रंट पर फेल है। जिसके चलते लोगों को किसी नए बदल की तलाश है। प्रदेश के लिए आम आदमी पार्टी सबसे अच्छा बदल है। 

निडर गोरक्षक श्री. सतीश प्रधान को बंदी बनाने की पार्श्‍वभूमि पर पुणे के गोसेवकों द्वारा व्यक्त प्रतिक्रियाएं…

हिन्दु निष्ठा के कारण लोगों ने प्रधानमंत्री को मताधिक्य / बहुमत से चुन कर दिया । मोदी ने गोरक्षकों को समाजकंटक संबोध कर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । गोरक्षकों पर अपराध प्रविष्ट करने के स्थान पर उनको प्राणीसुरक्षा कानून पर कार्यवाही करनी चाहिए । पुलिस द्वारा गोरक्षा का कार्य न होने से गोरक्षकों को यह कार्य करना पडता है । महाराष्ट्र में गोरक्षा के संदर्भ में ९५ प्रतिशत से अधिक प्रथमदर्शी अहवाल गोरक्षकों के हैं । पुलिस स्वयं आगे आकर अवैधानिक रूप से गोवंशियों की यातायात करनेवाली किसी गाडी को नियंत्रण में नहीं लेती । मोदी सरकार को हिन्दुओं की भावनाओं का किचार करना चाहिए । गोरक्षकों की दृष्टि से गाय जीवित भगवान है । सतीश कुमार समान गोरक्षकों को बंदी बना कर सरकार ने पागलपन किया है । सरकार को इस का मूल्य चुकाना पडेगा । हिन्दुत्व की भावना से गोरक्षक प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहे । मोदी शासन सत्ता में आने में गोरक्षकों का बहुत बडा योगदान है । प्रधानमंत्री मोदी ने गोरक्षकों के संदर्भ में असंवेदनशील कक्तव्य करना ही नहीं चाहिए था; क्योंकि गोरक्षा करनेवाला कार्यकर्ता अपनी जान संकट में डाल कर धन अर्पण कर गोरक्षा का कार्य करता है ।

सतीश प्रधान केवल गोरक्षक नहीं, अपितु साधू भी हैं । उनसे भेंट होने का योग आया, तब मैंने उन्हें सवेरे चार बजे उठ कर गोशाला में गोमाता का ध्यान रखते देखा है । गोरक्षा हेतु वे दिन-रात कष्ट ले रहे हैं । वहां गाय को घास देने वाले लोग पंक्ति में खडे रहते थे । उनको बंदी बनाने से पंजाब के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है ।

पंजाब पुलिस द्वारा पूरे हिन्दू समाज की धार्मिक भाकनाओं को ठेस पहुंची ! – राजासिंह ठाकुर, विधायक, भाजपा

भाग्यनगर (हैदराबाद) : सतीशकुमार प्रधान को बंदी बनाने के संदर्भ में भाग्यनगर (हैदराबाद) के भाजपा के विधायक एवं श्रीराम युवा सेना हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के अध्यक्ष राजासिंह ठाकुर से दैनिक सनातन प्रभात के प्रतिनिधि ने विचार-विमर्श किया । इस प्रकरण के संदर्भ में राजासिंह ने कहा कि, आज भारत में सबसे अधिक मात्रा में गोहत्याएं हो रही हैं ।
भारत जागतिक स्तर पर सर्वाधिक मात्रा में गोमांस निर्यात करनेवाला देश हो गया है । पंजाब गोरक्षा दल अपने स्तर पर गोरक्षा का कार्य कर रहा है । विविध नगरों में उनकी शाखाएं भी हैं । पंजाब पुलिस द्वारा सतीश कुमार को बंदी बना कर पूरे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है ।
यदि गोमाता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित कर उसे वैधानिक रूप से सुरक्षा दी गई होती, तो गोरक्षा के संदर्भ में आज ऐसी दुस्थिति दिखाई नहीं देती । कोई भी सनातनी हिन्दू गोहत्या होते हुए नहीं देख सकता । मैं सतीश कुमार प्रधान एवं सभी गोरक्षकों के साथ हूं । प्रधान को मेरा समर्थन है ।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>