आतंकवाद पीडि़तों के प्रांतीय अध्यक्ष ने दी आत्मदाह की धमकी
बरनाला -!- आतंकवाद पीडि़त एसोसिएशन के रा'य अध्यक्ष भूषण लाल सिंगला ने बरनाला पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह में उसके द्वारा दर्ज शिकायत में में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार न किया गया तो वह मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रिहायश के समक्ष जाकर आत्मदाह कर लेंगे। भूषण लाल सिंगला कांग्रेस के सीनियर नेता भी हैं। उन्होंने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि 7 अगस्त की रात को बरनाला महिंदर सिंह, बोनी सिंह, बब्बल सिंह और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने सिंगला के घर में घुसकर तेजधार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया था। इस कारण उसका पुत्र श्याम सुंदर, दामाद अजनीश राणा गंभीर जख्मी हो गए। वहां से गुजर रही पुलिस ने उनको जख्मी हालत में सिविल अस्पताल बरनाला दाखिल करवाया था तो बरनाला पुलिस ने श्याम सुंदर के बयान पर कथित आरोपियों पर घर के अंदर दाखिल होकर धमकियां देकर मारपीट करने का मामला 8 अगस्त को दर्ज किया था। श्याम सुंदर 5 दिन अस्पातल में दाखिल रहा व उसके सिर में कई टांके भी लगे। भूषण लाल ने बरनाला पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि पुलिस मामले में नामजद आरोपियों के मिल गई है और भू-माफिया से मिलीभगत कर आम लोगों की जायदादों पर कब्जे करवा रही है। दूसरी तरफ डीएसपी सिटी हरमीक सिंह दियोल ने कहा कि मामले की जांच करवाई जा रही है।