Thursday, November 8, 2012

दिल्ली को हाल-ए-हिमाचल बताएंगे वीरभद्र

शिमला — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष वीरभद्र सिंह आलाकमान को हाल-ए-हिमाचल बताने दिल्ली गए हैं। शनिवार तक उनकी शिमला वापसी संभावित है। सूत्रों का कहना है कि शिमला में कांग्रेस नेताओं की शनिवार-रविवार तक बैठक हो सकती है, जिसमें संभावित रणनीति पर विचार होगा। वीरभद्र सिंह द्वारा दिल्ली में आलाकमान को मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य की जानकारी देने की सूचना है। चुनावों के बाद जहां भाजपा फिर से बहुमत हासिल करते हुए सत्ता में आने के दावे कर रही है। वहीं कांग्रेस भी सरकार बनाने के दावे ठोंक रही है। इसी बीच कांग्रेस में ही जिन वरिष्ठ नेताओं के लिए उन्हीं के गृह क्षेत्र में दिक्कतें खड़ी की गई थीं, वे भी शिमला लौटकर अब बेबाक बयान देने लगे हैं। परोक्ष तरीके से उन्होंने कुछ नेताओं पर जो वार करने शुरू कर दिए हैं, उससे आने वाले दिनों में कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गरमा सकती है। वह भी ऐसे में जब उन्होंने भ्रष्टाचार को हथियार बनाकर कांग्रेस के ही भीतर भावी सीएम की कतार में खड़े नेताओं को घेरने के भी संकेत दिए हैं। कौल सिंह ने जिस तरह से अपने चुनाव क्षेत्र में एक नेता द्वारा बागियों को शह दिए जाने के आरोप लगाए हैं, उससे कांग्रेस में अंदरूनी सियासत फिर से सुलगती दिख रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कई और नेता भी बागियों को शह देने के आरोपों के तहत हाइकमान को शिकायत करने की तैयारी में है। इसकी बकायदा रिपोर्ट भी तैयार की गई हैं। कांग्रेस को मौजूदा चुनावों में मंडी, कांगड़ा, शिमला, सोलन और चंबा के साथ-साथ कुल्लू व किन्नौर में भी भाजपा की ही तर्ज पर भितरघात से दो-चार होना पड़ा है। लिहाजा माना जा रहा है कि हाइकमान आने वाले दिनों में इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी सिफारिश कर सकती है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>