Saturday, July 25, 2015

विडम्बना....... भारत तेजी से विकास कर रहा है


रोजाना ढोल नगरो से सरकारे और सरकार के चमचे शोर मचा रहे है के देश तरक्क़ी कर रहा है ! भारत के कदम एक स्वर्णिम युग की और बाद रहे है जो भी पार्टी सत्ता में होती है वो रोजाना रैलियों 
  न्यूज़ पेपर  या न्यूज़  चैनलों पर और सोशल मीडिया पर भारत की तरक्की के गुण-गान  गला फाड़कर करते  है की भारत देश ने किसी न किसी क्षेत्र में आज कुछ नया किया है या फिर किसी सरकारी योजना में तरक्की की है कभी हम विकास दर बढ़ने की बात करते हैं तो कभी भारत को विश्व गुरु बनाने की बात करते हैं मतलब हर तरफ विकास और बस तरक्की.......
सरकार कहती है भारत बदल रहा है सरकार का एक विज़न है जिस पर देश काम कर रहा है भारत की कीर्ति चारों तरफ अब बढ़ने लगी है आस पास के देश भारत से डरने लगे है पाकिस्तान चीन भारत की तरफ अब कुछ करने से पहले हजार बार सोचते है मतलब भारत सही दिशा में आगे बढ़ रहा है
कहां भैय्या आप किस  विकास  की बात कर रहे हैं मुझे क्यों नहीं दिख रहा है ऐसा कोई विकास सिर्फ मीडिया और सरकार को ही विकास क्यों दिख रहा है  आज देश में अपराध दिनों दिन बढ़ते जा रहे है कारन नोजवानो को रोजगार न मिलने के कारन दिनों दिन युवा वरग में निराशा बढ़ती जा रही है आज का नौजवान नशे की डालडाल में फसता जा रहा है !झूठा इंसान मजे से घूम रहा है और सच्चे लोगो पर कथित अपराधी मामले दर्ज कर जेलों में ठूसा जा रहा है !हर तरफ अफरातफरी का माहोल है !तिरंगे का अपमान होने की रोजाना खबरे आ रही है ! हर रेड लाइट पर भिखारिओ की भीड़ बढ़ती जा रही है ! लोगो को रहने की छत तक नहीं है आज भी करोरो लोग फुटपाथ और रेलवे स्टेशन पर सोने को मजबूर है किस तरकी की बात कर रहे है हम ! आज भी मेरे देश के लोग चकित्सा के आभाव में मरने को मजबूर है देश में दो और जातिया तेजी से बड़ रही है अमीर और गरीब !पेट्रोल आज भी देश के सभी राज्यों में ६५ रूपये लीटर से अधिक है प्याज आज भी २५ रूपये किलो से अधिक है दाल तो बाप रे बाप १२० रुपये किलो से अधिक है और तो और नमक का एक किलो का पैकेट भी 20 रूपये से काम नहीं है घर का पूरा बजट ही बिगाड़ के रखा हुआ है
सरकार की योजनाए तो माशाअल्लाह स्वच्छ भारत गन्दगी में लपटा हुआ है बारिश का पानी घरो में घुसा हुआ है कारण नालो की सफाई न होना, गंगा सफाई का क्या आज भी लाशें तैरती है और बग (कीटाणु) ने गंगा के पानी को पीने योग्य तो छोड़े धोने योग्य भी नहीं रखा है, क्या हुआ रेल मंत्रालय के इस साल के बजट में की गई बड़ी बड़ी बातो का कुछ नहीं प्रभु जी अभी तक रासलीला में ही व्यस्त है, मानव संसाधन मंत्रालय तो और बड़ा वाला है कोई नीति ही नहीं है अभी तक क्या किया है इस मंत्रालय ने किसी को कुछ नहीं पता है मुझे तो लगता है कि संबंधित मंत्री ही नहीं जानती है की करना क्या है बस बड़ी बड़ी बातें और कुछ नहीं लगभाग हर मंत्रालय का यही हाल है कहीं कुछ नहीं बस बातें और अंत में बाबा जी का ठुल्लू.....
चीन का जब मन होता है भारत की सीमा पार करके पिकनिक मनाने आ जाता है फिर सरकार प्रार्थना करके कहती है की हिंदी चीनी भाई भाई आप कृपया करके अपने देश चले जायें। जब भी भरत को चीन के वोट की जरुरत पड़ती है तो चीन कहता है की पतली गली से निकल जाओ और पाकिस्तान तो इतना मिलनसार है कि हर समय अपने लोगों को भारत भेजता ही रहता है साथ में बॉडर पर बम भी फेकता है फिर भी सरकार कहती है की ये दोनों भारत के खिलाफ कुछ नहीं कर सकते है क्योंकि भारत तरक्की कर रहा है
कहां भाई हमें क्यों नहीं नजर आ रहा है आज भारत के अंदर जिस सेक्टर में जाओ नौकरी नहीं और अगर नौकरी है तो ठीक ठाक सैलरी नहीं है आज से १५ साल पहले भी नए लड़के को ५००० हजार सैलरी मिलती थी आज भी वही है ....तरक्की कहां है मुझे क्यों नहीं दिखती है और उस पर से ये घोटाले बाप रे बाप ! ऊपर से हमारे पॉलिशंज ने देश को धर्म में बाटने के बाद अब जात पात में भी बाँट दिया है !
फिर भी
विडम्बना.......  भारत तेजी से विकास कर रहा है 

पंजाब में ट्रैफिक रूल्ज की अनदेखी पर एसपी होंगे जिम्मेदार, बनेगी कमेटी

चंडीगढ़। पंजाब में सड़क हादसे रोकने के मामले में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने आदेश जारी कर कहा कि अब हर जिले में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर एसपी जिम्मेदार होगा। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को दो-टूक कहा कि कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई करने से नियमों की पालना नहीं करवाई जा सकती। ऐसे में जिम्मेदारी तय करने का काम हाई लेवल अफसरों से शुरू करना होगा। जस्टिस राजीव भल्ला ने कहा कि जमीनी स्तर पर ट्रैफिक नियमों की पालना जरूरी है। सुनवाई के दौरान जस्टिस भल्ला ने कहा कि वे जिले के एसपी को मैसेज दे दें कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर उनकी जवाबदेही तय होगी।
कहा-वकील वही आएं, जो धूप में जल सके
 जस्टिस भल्ला ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की पड़ताल करने के लिए हाईकोर्ट खुद कमेटी बनाएगा। कमेटी में काम करने के लिए वही वकील आगे आएं, जिन्हें पैसों का लालच न हो और जो लोगों की सेवा करने के लिए धूप में जलने को तैयार हों। कमेटी सभी जिलों में सर्वे करेगी और अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी।
फटकार : चालान से ही काम का मूल्यांकन नहीं
हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि संसाधन व फोर्स होने के बावजूद ट्रैफिक नियमों की पालना क्यों नहीं की जा रही। महज चालान के आंकड़े पेश कर ट्रैफिक नियमों की पालना का मूल्यांकन नहीं किया जा सकता। ऐसे में जमीनी स्तर पर हो रहे काम की निगरानी के लिए एक कमेटी का गठन जरूरी है।

डीएवी कॉलेज में नए स्टूडेंट्स ने जाना कॉलेज के नियमों को

चंडीगढ़। डीएवी कॉलेज सेक्टर 10 में डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन और डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट की ओर से एमएससी आईटी, बीबीए, बीएससी, बीसीए और बीबीई के लिए इंडक्शन प्रोग्राम कराया गया। इसमें स्टूडेंट्स के साथ ही पहुंचे फ्रेशर के पेरेंट्स ने भी समझा कॉलेज के नियमों को।

प्रिंसिपल बीसी जोसन ने प्रताप सिंह बाजवा, शहीद विक्रम बत्रा, आयुष्मान खुराना सहित कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही अपने कॉलेज के पूरे इतिहास से वाकिफ कराया। शिक्षा के साथ ही नैतिक शिक्षा और भारतीय संस्कृति के प्रयास से शुरू हुए डीएवी संस्थान में आए स्टूडेंट्स के पेरेंट्स को उनकी जिम्मेदारियां तो बताई ही गईं, साथ ही उन्हें अच्छी शिक्षा देने का वादा भी किया 

लोकी खाओ दिल के रोगो को कहो बाई बाय -स्वामी चिन्मयनन्द जी महाराज 09050960954

हमारे दिल का वज़न लगभग 340 ग्राम होता है। शरीर में नियमित रक्त संचार बनाये रखने के लिए हमारा दिल किसी पंप की तरह काम करते हुए एक दिन में एक लाख बार धड़कता है। इस पंप को सदैव चालू रखने के लिये इसमे खून की सप्लाई एक अलग रक्त वाहिका के द्वारा होती हैं, जिसेकोरोनरी आरटेरी (Coronary Artery) कहते हैं। समय के साथ कोरोनरी आरटेरी (Coronary Artery) की दीवारो पर चिकनाई जमती रहती है। कैलशियम और अन्य चीज भी उस चिकनाई में जमा होते रहते हैं, उस जमाव को पलाक (Plaque) कहते हैं। पलाक (Plaque) के कारण कोरोनरी आरटेरी का अंदर का व्यास कम हो जाता है, इस कारण दिल के विभिन्न भागों को खून कम मिलता है और दिल सही तरह से काम नहीं कर पाता है। जब पलाक (Plaque) की वज़ह से कोरोनरी आरटेरी (Coronary Artery) में रक्त प्रवाह रुक जाता है तो दिल में खून की सप्लाई बंद हो जाती है। इसेदिल का दौरा या हार्ट अटैक (Heart attack) कहते हैं। 
हार्ट अटैक के पचास प्रतिशत मरीजों की अस्पताल पहुँचने से पहले ही मृत्यु हो जाती है। हर साल भारत में 30 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी से होती है।स्वामी चिन्मय नन्द जी महाराज ने दिल की बीमारी के संभंद में बातचीत करते हुए आगे बताया के हम अपनी दिनचर्या को बदल कर इस बीमारी से निजात पा सकते है हमारा दिल एक दम सवस्थ रह सकता है स्वामी जी ने कहा के अगर हम लोकी का जूस रोजाना सुभह खाली  पेट ले और लहसुन की चार तुरिआ अपने भोजन में सम्मिलित कर ले तो हार्ट अटैक की संभावना नहीं रहती है स्वामी जी ने कहा के कुदरत ने हमें तंदरुस्त रखने के लिए हजारो बख्शीश की है जिनमे दिल के लिए पीपल के पत्ते भी बहुत कारगर सिद्ध हुए है अगर हम पीपल के १५ पते आधा लीटर पानी में उबाल कर रोजाना तीन पहर १००म्ल पानी पिए तो दिल एक नौजवान की तरह हो जाता है 

क्राइम पट्रोल देख बच्ची ने बताया, पापा रेप करते हैं

इंदौर


टीवी पर आ रहे एक सीरियल में अपनी आपबीती जैसी कहानी देखने के बाद एक 11 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने पिता द्वारा बलात्कार किए जाने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना इंदौर की है, जहां 11 साल की एक बच्ची ने टीवी पर आ रहे एक सीरियल देखने के बाद अपनी मां के सामने इसका खुलासा किया कि उसका पिता पिछले छह महीने से उसके साथ रेप कर रहा है। उसने बताया कि उसके पिता ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने यह बात किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा।

बच्ची से यह दर्दनाक आपबीती सुनकर उसकी मां ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देने की कोशिश की तो उसके पति ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया। महिला किसी तरह नजदीकी द्वारिकापुरी पुलिस स्टेशन पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

उसकी मां ने कहा 'पिछले कुछ महीनों से बच्ची ने दूसरे बच्चों के साथ खेलना छोड़ दिया था। मैंने जानने की बहुत कोशिश की लेकिन ये चुप रहती थी। शुक्रवार को उसने मुझे इसके बारे में बताया।'

सचिन शर्मा बच्ची का सौतेला पिता है, जिससे उसकी मां ने दो साल पहले ही शादी की थी।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>