नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीबी और उत्तरप्रदेश, बिहार जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अमित शाह का भाजपा अध्यक्ष बनना लगभग नजर आ रहा है।
सुत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में चर्चा की। संघ ने भी इस बारे में सकारात्मक रुख दिखाया है।
पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री के बाद पार्टी अध्यक्ष का पद भी गुजरात को मिलने पर कुछ नेताओं को ऐतराज हो सकता है, लेकिन पार्टी ने इन मुद्दों को पीछे छोड़ संगठन की कमान अमित शाह को सौंपने की लगभग तैयारी कर ली है। संघ भी इस पर एकाध दिन में मुहर लगा देगा। इसके बाद ही शाह की ताजपोशी का रास्ता साफ हो जाएगा।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जैसे ही अमित शाह का औपचारिक ऐलान होगा, उससे ठीक पहले राजनाथ सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे।
सुत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में चर्चा की। संघ ने भी इस बारे में सकारात्मक रुख दिखाया है।
पहले चर्चा थी कि प्रधानमंत्री के बाद पार्टी अध्यक्ष का पद भी गुजरात को मिलने पर कुछ नेताओं को ऐतराज हो सकता है, लेकिन पार्टी ने इन मुद्दों को पीछे छोड़ संगठन की कमान अमित शाह को सौंपने की लगभग तैयारी कर ली है। संघ भी इस पर एकाध दिन में मुहर लगा देगा। इसके बाद ही शाह की ताजपोशी का रास्ता साफ हो जाएगा।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि जैसे ही अमित शाह का औपचारिक ऐलान होगा, उससे ठीक पहले राजनाथ सिंह अध्यक्ष पद से इस्तीफा देंगे।