Saturday, April 11, 2015

बाप भाई और चाचा करते थे रेप, मां कहती अपने तो हैं

 

 बाप भाई और चाचा करते थे रेप, मां कहती अपने तो हैं

पच्छिम बंगाल के जलपाईगुडी जिले में एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है।  एक कलियुगी पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला। 

इसका  खुलासा तब हुआ जब बेटी दूसरी बार गर्भवती हो गई।  16 वर्षीय लड़की का आरोप है कि उसके पिता ने दो साल तक किया। इसका  विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। आखिरकार लड़की ने हिम्मत जुटाते  हुए अपनी शिक्षिका और स्कूल प्राचार्या को जानकारी दी, इसके बाद पुलिस में  मामला दर्ज कराया गया।
  
लड़की का आरोप है कि उसके साथ पिता ही नहीं सगे चाचा और भाई ने भी रेप  किया है। यह सिलसिला पिछले 2 वर्षों से जारी है। आरोप है कि जब इसकी  जानकारी उसने अपनी मां को दी थी तो उसने मदद करना तो दूर उल्टे यह कह  दिया कि वे तुम्हारे पापा, चाचा और भाई है, इसलिए इस मामले को किसी के  सामने उजागर नहीं करना, वरना बहुत पछताओगी। इधर पुलिस ने मामला दर्ज  करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मां की तलाश में  पुलिस जुटी हुई है। वह पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से घर से गायब हो  गई।

Uploads by drrakeshpunj

Error loading feed.

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>