बरनाला | भोले-भालेग्रामीणों को बैंकों से 90 हजार रुपए का कर्ज दिलाने का लालच देकर 25-25 सौ रुपए वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह द्वारा निहालूवाल, गंगोहर, चौहानके, चौहानके खुर्द आदि गांवों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। यूको बैंक के मैनेजर बीएस बाकूनी ने हैड आफिस पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज करने की गुजारिश की है।
कच्चा कॉलेज रोड पर यूको बैंक की शाखा के मैनेजर बीएस बाकू नी ने बताया कि गांव निहालूवाल के सुखविंदर सिंह ने शिकायत की दो महिलाएं उनके गांव में 25-25 सौ रुपए लेकर उन्हें यूको बैंक से 90 हजार रुपए कर्ज दिलाने का वायदा कर रही है। जब वह वहां पहुंचे तो महिलाएं वहां से जा चुकी थी। गांव के ही एक डॉक्टर के पास उन महिलाओं का नंबर था। नंबर लेकर बाकूनी खुद महलकलां में गिरोह की सदस्य मनदीप कौर के पास गए। उन्होंने मनदीप कौर से बातचीत की रिकार्डिंग मोबाइल में कैद कर ली। अपना भांडा फूटता देख महिला वहां से खिसक गई।
कच्चा कॉलेज रोड पर यूको बैंक की शाखा के मैनेजर बीएस बाकू नी ने बताया कि गांव निहालूवाल के सुखविंदर सिंह ने शिकायत की दो महिलाएं उनके गांव में 25-25 सौ रुपए लेकर उन्हें यूको बैंक से 90 हजार रुपए कर्ज दिलाने का वायदा कर रही है। जब वह वहां पहुंचे तो महिलाएं वहां से जा चुकी थी। गांव के ही एक डॉक्टर के पास उन महिलाओं का नंबर था। नंबर लेकर बाकूनी खुद महलकलां में गिरोह की सदस्य मनदीप कौर के पास गए। उन्होंने मनदीप कौर से बातचीत की रिकार्डिंग मोबाइल में कैद कर ली। अपना भांडा फूटता देख महिला वहां से खिसक गई।