Monday, June 20, 2016

कैराना में धारा 144 लागू, किसी भी यात्रा पर पश्चिमी यूपी में रोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कैराना में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। जिस तरह से कैराना राजनैतिक सरगर्मियां तेज हुई हैं उसे देखते हुए पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है। कैराना में धारा 144 लागू करने के साथ ही पूरे इलाके में जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किये ये हैं और इसे छावनी में तब्दील कर दिया गया है। कैराना पलायन- जेल के भीतर से जल रहा हैं आतंक का खेल यूपी के डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि कैराना के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू किया गया है। जावीद अहमद ने कहा कि हम इस इलाके का माहौल नहीं बिगड़ने देंगे। इसे देखते हए पश्चिमि यूपी में किसी भी तरह की यात्रा पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी है। वहीं भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा कि हुकुम सिंह हमारे वरिष्ठ नेता हैं ऐसे में पलायन को रोकने के लिए भी जिस भी तरह का फैसला लिया जाएगा हम उसका साथ देंगे। सोम ने कहा कि हम कैराना में किसी तरह का दंगा कराने नहीं जा रहे हैं बल्कि पलायन करने वाले हिंदु परिवारों को यह भरोसा दिलाने जा रहे हैं कि हम उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं उस इळाके में जाउंगा और सरकार के फैसले के सामने नहीं झुकेंगे। पीएम खुद नजर रख रहे हैं कैराना पलायन पर, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट संगीत सोम ने कहा कि हिंदुओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दुंगा। दरअसल सरधना से कैराना तक 42 किलोमीटर तक संगीत सोम के निर्भय यात्रा ने इलाके में तनाव को बढ़ा दिया है। जिसे देखते हुए इस पूरे इलाके में किसी भी तरह की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कैराना मुद्दे पर भाजपा में दो तरह के मत निकलकर सामने आ रहे हैं। एक तरफ संगीत सोम ने बिना हुकुम सिंह की इजाजत के यह यात्रा निकाली तो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि वह फिलहाल कैराना नहीं जा रहे हैं और ना ही उनका ऐसी कोई योजना है। कैराना पलायन पर पूर्व मंत्री नकुल दुबे का कहना है कि इस सदी का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है। उन्होने कहा कि मायावती के कार्यकाल में प्रदेश मे शांति कायम थी।
 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>