Monday, March 3, 2014

आ गया डिजिटल कॉन्डम


 
Condom
इलेक्ट्रिक ईल
फिराज पीर और ऐन्ड्रयु क्विटमेयर नाम के दो रिसर्चर्स ने एक ऐसा डिजिटल कॉन्डम बनाया है, जो आपके सेक्स के मजे को काफी हद तक बढ़ा देगा। इस कॉन्डम को 'इलेक्ट्रिक ईल' नाम दिया गया है। जॉर्जिया टेक यूनिवर्सिटी के इन रिसर्चरों का मानना है कि यह कॉन्डम आपको ज्यादा सुरक्षा देगा और इससे सेक्स का मजा भी दोगुना हो जाएगा।

ईल एक मछली होती है, जिसका आकार सांप जैसा होता है। हो सकता है कि आपको इसका नाम सुनकर लगे कि इसका इस्तेमाल खतरनाक साबित हो सकता है पर इसको बनाने वालों का दावा है कि यह बहुत ही सेफ है। उनका कहना है कि जब आप यह कॉन्डम इस्तेमाल करेंगे तो आपके सारे डर दूर भाग जाऐंगे और आपको सेक्स के दौरान पहले से कहीं ज्यादा मजा आएगा।

इस कॉन्डम में इलेक्ट्रॉडस लगे हैं, जिन्हें पावर के लिए एक मशीन से जोड़ा गया है। जिस किसी ने भी इस कॉन्डम का इस्तेमाल किया, उसका अनुभव शानदार रहा है। रिसर्चर्स ने इलेक्ट्रिक ईल की दो किस्में विकसित की हैं। इसमें एक तो इलेक्ट्रॉड्स से बनी है और दूसरी में कॉन्डक्टिव शॉक का इस्तेमाल किया गया है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>