Monday, March 3, 2014

महिलाओं के लिए सेक्स के छिपे फायदे


 
महिलाओं के लिए सेक्स करने के कई फायदें है। क्या आप जानते हैं कि सेक्स करने से उनका वजन घटता है, स्किन की चमक बढ़ती है और दिल की बीमारियां भी नहीं होती। आगे पढ़िए कि आखिर महिलाओं के लिए सेक्स जरूरी क्यों है और इसके फायदे क्या हैं...

1. दर्द से मुक्तिः सेक्स दर्द का नैचरल इलाज है। सेक्स करने से ऑक्सीटॉसिन रिलीज होता है, जो दर्द को कम करता है। इसलिए सेक्स करने से सरदर्द से छुटकारा मिल जाता है और दर्द से आपको मुक्ति मिलती है।

2. हेल्थी स्किनः डीएचएक नामक हॉर्मोंस एक ऐसा कंपाउंड है जो शरीर में ऑर्गेजम के दौरान रिलीज होता होता है। यह कंपाउंड स्किन को बेहतर बनाने, मुंहासे से लड़ाई करने और स्किन की चमक बढ़ाने के लिए आवश्यक होता है।

Uploads by drrakeshpunj

Error loading feed.

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>