शिमला से 220 किलोमीटर दूर टपरी के नजदीक चागांव में यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी सदस्य अपने घर में सो रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में किसी के बचने की उम्मीद काफी कम है।’’ पिछले दो दिनों से किन्नौर जिले में भारी बारिश हो रही है।
शिवा ने बताया कि रविवार से हुए कई भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है। उनके मुताबिक, किन्नौर एवं सांगला घाटी में सडक़ों को फिर से जोडऩे के लिए चलाया जा रहा काम भूस्खलन की वजह से बाधित हो गया है तथा कई पर्यटक फंस गए हैं।