Monday, June 17, 2013

हिमाचल में भारी भूस्खलन, मलबे के नीचे दबा परिवार


 
 
हिमाचल में भारी भूस्खलन, मलबे के नीचे दबा परिवार शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक घर पर शिलाखंड गिर जाने से सोमवार को तीन बच्चों सहित एक परिवार के पांच लोग मलबे में दब गए। पुलिस अधीक्षक जी. शिवा ने बताया कि ‘‘स्थानीय लोगों द्वारा बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन भारी भूस्खलन की वजह से सरकारी अधिकारी अभी वहां नहीं पहुंच पाए हैं।’’
शिमला से 220 किलोमीटर दूर टपरी के नजदीक चागांव में यह हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के सभी सदस्य अपने घर में सो रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना में किसी के बचने की उम्मीद काफी कम है।’’ पिछले दो दिनों से किन्नौर जिले में भारी बारिश हो रही है।
शिवा ने बताया कि रविवार से हुए कई भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है। उनके मुताबिक, किन्नौर एवं सांगला घाटी में सडक़ों को फिर से जोडऩे के लिए चलाया जा रहा काम भूस्खलन की वजह से बाधित हो गया है तथा कई पर्यटक फंस गए हैं।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>