Monday, August 31, 2015

किसानों को मुआवजा दे पंजाब सकार: विधायक केवल ढिल्लों


पंजाबप्रदेश कांग्रेस कमेटी पंजाब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हल्का बरनाला के कांग्रेसी विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार की घटिया लोक विरोधी नीतियों के कारण जहां नौजवान नशों में डूब रहे हैं वहीं किसानों की फसलें तबाह हो रही हैं। बरनाला में अब तक 40 एकड़ से ज्यादा की नरमे की फसलें तबाह हो चुकी हैं और गेहूं के सीजन के समय बारिश से किसानों की गेहूं की फसलें भी प्रभावित हुई थी। सरकार ने प्रभावित फसलों के बदले किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी लेकिन अब सरकार वादे से मुकर गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने मुआवजा ना दिया तो कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ में सीएम निवास के आगे धरना देगी। इस मौके पर नगर काउंसिल के पूर्व प्रधान मक्खन शर्मा, रजनीश भोला अग्रवाल, सुरेश डिंपल उपली, वरूण बत्ता उपाध्यक्ष, वरूण गोयल,हरविंदर चहल आदि वर्कर मौजूद थे। 

पुलिस में भर्ती करवाने के नाम पर 2.80 लाख ठगे

पुलिस ने लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गुरजंट सिंह निवासी ठीकरीवाल की शिकायत पर पुलिस ने दो माह की जांच के बाद पुलिस स्टेशन सदर में हजाक अली पर मामला दर्ज किया है। 

जिला पुलिस मुखी उपिंदरजीत सिंह घुम्मण ने बताया कि गुरजंट सिंह निवासी ठीकरीवाल ने पुलिस को बताया कि हजाक अली ने उसके भतीजे जगतार सिंह बेटी सुखविंदर को पुलिस विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे 2 लाख 80 हजार रुपए ले लिए। साथ ही उसने दोनों के सर्टिफिकेट फोटो भी ले ली। मगर काफी समय बाद भी जब आरोपी उनके बच्चों को नौकरी नहीं लगवा सकता तो उन्होंने अपने रुपए मांगे, लेकिन वह टालमटोल करने लगा। पुलिस ने हजाक अली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

काॅटन मिल को लगा ताला, मुलाजिम बेरोजगार

मंदीकी मार और घाटा पड़ने के कारण मालवा काॅटन मिल को ताला लग गया है। मिल के बंद होने से उसमें काम कर रहे सैकड़ों मुलाजिम भी बेरोजगार हो गए है। मिल अधिकारियों का कहना है कि घाटा पड़ने के कारण ही मिल को बंद किया जा रहा है। 

बता दें कि कंपनी अधिकारियों ने गत 26 अगस्त को मिल के मुलाजिमों को 30 अगस्त से मिल को बंद किए जाने की जानकारी दी थी। अचानक तालाबंदी की घोषणा से मिल मुलाजिमों में हड़कंप मच गया और उन्होंने अपना बकाया वेतन मांगा, लेकिन अधिकारियों ने मना कर दिया था। रोष प्रदर्शन करने के बाद अधिकारियों ने वर्करों को तो उनका मेहनताना दे दिया, लेकिन मिल के मुलाजिम अभी भी वेतन ना मिलने पर काॅटन मिल के बाहर चक्कर लगा रहे हैं। 

1978-79में लगी थी मिल : बतातेचलें कि यह मिल रायकोट रोड पर 58 एकड़ में साल 1978-79 में लगी थी। फैक्ट्री में छह यूनिट लगे थे, जोकि धीरे-धीरे एक-एक कर बंद होते चले गए। 

रविवार को मिल पूरी तरह से बंद हो गई है। पता चला है कि इस मिल पर विभिन्न बैंकों का अरबों रुपए का बकाया है। कुछ माह पहले एक बैंक की ओर से फैक्ट्री के बाहर नोटिस भी लगाया था, जिसके बाद मैनेजमेंट ने मिल को बंद करने का फैसला लिया। 

मुलाजिमोंको सता रही भविष्य की चिंता : मालवाकॉटन मिल में करीब 350 मुलाजिम और स्टाफ वर्कर काम कर रहे थे। मुलाजिम परमजीत सिंह, रंजन श्रीवास्तव, एमएस रावत, आरके चौधरी, गुरसेवक सिंह, जय नारायण, रामपाल, जसवंत सिंह, भगवान सिंह, दर्शन लाल, मनोज कुमार, गिरीश गिरी, बंसराज, जस्सी कौर, नैना कुमारी, मिठून सिंह, बलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, पूजा, पुष्पा देवी ने बताया कि उन्हें भविष्य की चिंता सताने लगी है। 

कंपनीकाफी कर्जे में है, इसलिए लगा रहे हैं ताला : कंपनीके लुधियाना के सीनियर अधिकारी अनिल जैन, र| प्रकाश शर्मा और आरके चौधरी ने कहा कि मंदी की मार के कारण कंपनी पर करोड़ों रुपए का कर्जा है, जिस कारण काफी दिक्कत रही थी। 

सभी मुलाजिमों का पिछला बकाया रहता है वह जरूर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुलाजिम काम करने का इच्छुक है तो वह माछीवाड़ा स्थित उनकी दूसरी यूनिट में काम कर सकता है। 

मनप्रीत बादल तो किसी का नहीं हो सकता : हरसिमरत

बठिंडा। आम आदमी पार्टी का कोई सिद्धांत नहीं है। वे आपस में ही झगड़ रहे हैं। बुरी तरह से फूट का शिकार है। पार्टी के अपने सांसदों के साथ ही अच्छे संबंध नहीं हैं तो जनता के साथ क्या होंगे। ये बात सांसद व केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग मंत्री हरसिमरत कौर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। उन्होंने रविवार को बठिंडा शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा कर लोगों की समस्याएं भी जानीं। 
उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी ने अपना अक्स सादगी व कम खर्च करने वाली पार्टी के रूप में बनाया था लेकिन अब इस पार्टी का हर नेता किसी न किसी विवाद में फंसा है।
पंजाब से तो इसका आधार ही खत्म हो चुका है। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह करने में कामयाब हो गई थी लेकिन अब लोग पार्टी की असलियत जान चुके हैं। मनप्रीत बादल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह किसी का भी नहीं हो सकता। जो आदमी अपने ताए का नहीं हो पाया, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। पहले शिअद से चुनाव लड़ता रहा, फिर पीपीपी बना ली और उससे चुनाव लड़ा, बाद में कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ा और अब पता नहीं किस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ेगा।

हरसिमरत ने कहा, शिअद द्वारा किए गए विकास का ही नतीजा है कि सात साल बाद बठिंडा में आने वाले व्यक्ति को ये ही पता नहीं चलता कि वह बठिंडा में है या किसी मेट्रो सिटी में। उन्होंने रविवार को बठिंडा के हजूरा कपूरा कालोनी, बल्ला राम नगर, अमरीक सिंह रोड, परस राम नगर, मैहना चौक, अजीत रोड व अन्य जगहों का दौरा किया।

वार्ड नंबर 25 में पार्षद जस्सा सिंह की अगुवाई में सांसद ने महिलाओं के साथ विशेष बैठक की। इसमें महिलाओं ने कहा कि वह अपना छोटा-मोटा कारोबार चलाना चाहती हैं। इस पर सांसद ने उन्हें कहा कि वह अपना काम शुरू कर सकती हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुद्रा बैंक की स्थापना की है ताकि छोटे-मोटे काम के लिए आसानी से कर्जा लिया जा सके। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रीय खोज केंद्र में बने ट्रेनिंग कम बिजनेस इन्कयूबेशन सेंटर से ट्रेनिंग भी ले सकती हैं।

खुलकर सामने आई गुटबाजी, खालसा की सस्पेंशन पर आप वर्करों ने बांटे लड्‌डू

खन्ना। आम आदमी पार्टी से सांसद डॉ.धर्मवीर गांधी और हरिंदर सिंह खालसा के सस्पेंशन से गुटबाजी रुकने के बजाय खुलकर सामने आ गई है। फतेहगढ़ साहिब से लोकसभा के सांसद हरिंदर सिंह खालसा की सस्पेंशन के बाद दूसरे गुट के वर्करांे ने खुशी मनाई। वर्करों ने बकायदा लड्‌डू बांटकर नारेबाजी की। खन्ना की नई अनाज मंडी के ‘आप’ वर्करों ने खुशी जाहिर करते हुए इस फैसले के लिए हाईकमान का शुक्रिया अदा किया।

राजिंदर सिंह वालिया, निर्मल सिंह रोहणों, पवन सेठी समेत तमाम वर्करों ने कहा, सांसद हरिंदर खालसा पार्टी प्रधान अरविंद केजरीवाल की सोच पर कभी नहीं चले। लोगों ने उनके चुनाव में अपनी जेब से पैसा खर्च किया। बावजूद इसके वे जनता के साथ भी नहीं चले। वर्करों ने कहा, अब खालसा को एमपी पद से इस्तीफा देना चाहिए। जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, तब तक उनके खिलाफ धरनों व प्रदर्शनों का दौर जारी रहेगा।

डुप्लीकेट चाबी से खोला एटीएम और उड़ाए 12 लाख रुपये

पानीपत/यमुनानगर। यमुनानगर के साढौरा में पुरानी सब्जी मंडी स्थित एसबीआई के एटीएम को बिना तोड़े ही उसमें से 12 लाख 74 हजार रुपये गायब हो गए। जांच में पाया गया की एटीएम का मेन दरवाजा डुप्लीकेट चाबी से खोला गया और फिर कोड से कैश वाला दरवाजा खोला और पैसे चुरा लिए। सूचना मिलने के बाद पहले डीएसपी बिलासपुर सुभाष चंद और बाद में एसपी अरुण कुमार नेहरा ने मौके पर मुआयना किया। इसके अलावा सीआईए, डिटेक्टिव स्टाफ और साइबर सेल के अधिकारियों ने भी जांच की है।
सीसीटीवी खंगाली तो खुला राज
पुलिस व बैंक विभाग ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो पूरा मामला समझ आया। मुहं को ढके एटीएम में घुसा एक सिख युवक पैसे निकलवाने के लिए एटीएम में दाखिल होता है। वह मशीन के साथ कुछ छेड़छाड़ करता है, तभी पीछे से एक अन्य युवक पैसे निकलवाने आ गया। सिख युवक पीछे हट गया, दूसरे युवक को पैसे निकलवाने देता है और खुद फोन पर बात करने लग जाता है। एटीएम मशीन में खराबी होने के कारण दूसरा युवक चल देता है। तभी सिख युवक फिर से मशीन में छेड़छाड़ करने लगता है। वह बाहर दाएं-बाएं देखता है और एटीएम मशीन में डुप्लीकेट चाबी लगाकर उसे खोल देता है। वह मशीन में सेफ का कोड भी भरता है, कई दफा कोड भरने के बाद भी सेफ नहीं खुलता। फिर वह एटीएम मशीन बंद कर देता है और बाहर देखकर एटीएम में लगे कैमरे पर रुमाल ढक देता है। रुमाल ढककर वो एटीएम के सेफ में रखे 12 लाख 74 हजार रुपये चुरा लेता है और एटीएम के बाहर खड़ी अपनी बाइक पर फरार हो जाता है।
 आरोपियों को जल्द करेंगे काबू-पुलिस
डीएसपी सुभाष चंद ने बताया कि पुलिस विशेषज्ञों द्वारा क्लोज सर्किट कैमरों की जांच करने पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जिनके आधार पर आरोपियों को जल्दी की काबू कर लिया जाएगा। एसबीआई के प्रबंधक बलिंद्र कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

बिल्डर के पैसे देख फिसली नीयत, झूठी शान दिखाने को धमकी देकर मांगे 20 लाख

पंचकूला। यूपी के गांव उन्नाव में रहने वाले तीन दोस्त जयपाल, विपिन और जितेंद्र कई साल पहले अमीर बनने का ख्वाब लेकर तीनों एकसाथ पंचकूला आए थे। साल में एक बार तीनों एकसाथ गांव जाते, खूब पैसा खर्चते और गांव में धौंस जमाते कि वे काफी अमीर हो चुके हैं। लेकिन असलियत में वे पंचकूला में मामूली काम ही करते थे।

तीनों दोस्तों में से एक विपिन की इस बार शादी आ गई। अब जैसी झूठी धौंस जमा रखी थी, वैसी शादी करने की चाह भी थी, लेकिन पैसा नहीं था। एक दिन गैस चूल्हे का काम करने वाले जयपाल को पंचकूला के बिल्डर व सरकारी ठेकेदार एसपी कंस्ट्रक्शन के मालिक सतपाल सिंगला के घर से गैस चूल्हा ठीक करने की कॉल आई। जयपाल पहले भी कई बार पंचकूला सेक्टर-6 स्थित बिल्डर एसपी सिंगला के घर जा चुका था। घर के सदस्यों के अलावा लैंडलाइन, मोबाइल फोन नंबर के बारे में जयपाल बखूबी जानता था। इस बार जब वह चूल्हा ठीक करने पहुंचा तो देखा कि घर में कागज में लिपटे नोटों के बंडल रखे हैं। बस यहीं से उसका मन फिसला। तीनों दोस्तों ने प्लानिंग की और सीधा सतपाल सिंगला के लैंडलाइन पर फोन मिला दिया। धमकी दी कि यदि 20 लाख रुपए नहीं दिए तो वे एसपी सिंगला या उनके परिवार के किसी एक सदस्य को मार देंगे। सिंगला इस कॉल को फेक ही मान रहे थे, लेकिन जब आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों के नाम, बच्चों की मूवमेंट की जानकारी दी तो एहतियात के तौर पर इसकी सूचना पुलिस को दे दी। हालांकि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नहीं दी, लेकिन पुलिस ने सुओ मोटो लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
सेक्टर-6 में रहते हैं एसपी सिंगला
सतपाल सिंगला बड़े कॉन्ट्रैक्टर हैं और वे देश में कई जगहों पर पुल बनाने के ठेके लेते हैं। वे पंचकूला में सेक्टर-6 के मकान नंबर-94 में रहते हैं। आरोपियों का धमकी भरा फोन कई दिन पहले लैंडलाइन नंबर पर आया था।
ऐसे पकड़े गए
एसपी सिंगला ने धमकी भरे फोन की पुलिस को मौखिक जानकारी दी, लिखित शिकायत नहीं दी। लेकिन पुलिस ने जांच करते हुए बिल्डर के लैंडलाइन नंबर की डिटेल निकलवाई तो यूपी का नंबर (८९६०४३१८२०) निकलकर सामने आया। इसके बाद इसकी लोकेशन को देखा तो पाया कि 24 अगस्त की दोपहर इसकी लोकेशन सेक्टर-12ए स्थित रैली गांव की आई। इासके बाद लोकेशन के आधार पर जयपाल को पकड़ा गया, क्योंकि मोबाइल उसके ही पास था। उसकी शिनाख्त पर उसके दो साथियों टैक्सी चालक विपिन और सेक्टर-16 स्थित एक दुकान पर काम करने वाले जितेंद्र को गिरफ्तार किया गया।
एरिया में जमाना चाहता था धाक
इस पूरे गेम का मास्टरमाइंड सेक्टर-9 की रेहड़ी मार्केट में गैस चूल्हे ठीक करने का काम करने वाला जयपाल है। जून महीने में विपिन उसके पास था। जिस पर उसने कहा था कि इस साल उसकी शादी होनी है, जिसमें वो अपने एरिया (उन्नाव) में धाक जमाना चाहता है, लेकिन उसके पास रुपए नहीं हैं। जयपाल ने विपिन को यह प्लान बताया। गेम में इन्होंने जितेंद्र को भी शामिल किया, क्योंकि तीनों पक्के दोस्त थे।
आरोपियों का बैकग्राउंड चेक कर रहे हैं : डीसीपी
डीसीपी अनिल धवन ने बताया कि धमकी भरी कॉल आने के बाद एसपी सिंगला डर गए थे। उन्होंने पुलिस को एक बार इस बारे में बताने से मना कर दिया था। लेकिन पुलिस ने सूओ मोटो लेते हुए, मुखबरी के आधार पर यह मामला सॉल्व कर दिया। इस मामले में अब सतपाल के बयानों को दर्ज किया जाएगा। आरोपियों के बैकग्राउंड को चेक किया जा रहा है, वैसे सभी यहां कई-कई साल से रहते थे।

मंत्रियों के पेट भरने के लिए खोले जाते हैं खजाने के दरवाजे: कैप्टन

जैतो । एक्स सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बादल सरकार और मंत्रियों पर हमले किए। उन्होंने कहा, सरकार विकास के लिए पैसे नहीं दे रही है। खजाने केवल उसी समय खुलते हैं जब उन्हें मंत्रियों का पेट भरना होता है। वह भी एक दिन। मेरे राज में तो रोज खुलते थे। कैप्टन रविवार को जैतों में आयोजित रैली में बोल रहे थे। रैली में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैप्टन बोलने के लिए उठे तो मंच में खड़े समर्थकों की भीड़ के कारण स्टेज का एक हिस्सा टूट गया। इससे करीब 5 मिनट तक स्टेज पर भगदड़ सी मची रही ।

कैप्टन ने कहा, कपास पर सफेद मक्खी का हमला तीन साल से हो रहा है परंतु इसे रोकने के लिए अभी बादल सरकार ने कोई कदम नहीं उठाएं। एक अकाली मंत्री घटिया कीटनाशकों की सप्लाई करवा रहा है जिसके चलते आज मालवा कपास पटी के किसान कपास की फसल उखाड़ने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बादल सरकार बताए कि आगामी धान की खरीद के लिए क्या प्रबंध हैं। अगर प्रबंध सही नहीं किए गए तो पंजाब की अमन कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है ।
कैप्टन के आप पार्टी को भटके हुए व निराश नौजवानों की पार्टी बताया । रैली के दौरान कैप्टन ने कहा कि राज्य में 2017 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी, । उनकी सरकार आने पर बेरोजगारों के लिए विशेष स्कीम बनेगी , बुढ़ापा व विधवा पेंशन 2000 रुपए प्रति माह होगी तथा गरीब लड़कियों की शादी के लिए 51000 रुपए की शगुन स्कीम चलाई जाएगी।

टीचर्स ने बंद कमरे में पीटा, 10वीं के स्टूडेंट ने नहर में कूद जान दी

धनौला/ संगरूर । संत अतर सिंह अकादमी की दो महिला टीचरों ने 10वीं के स्टूडेंट को कमरे में बंद कर पिटाई कर दी। इससे दुखी समाध लोंगोवाल गांव के स्टूडेंट जसजीवन सिंह ने हरीगढ़ नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। परिवारवालों की शिकायत पर दोनों टीचर्स जसविंदर कौर राय और ऊषा रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
मामला 27 अगस्त का है, 29 अगस्त को गोताखारों ने स्टूडेंट की लाश बरामद की। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कर लाश परिवालों को सौंप दी। हालांकि, शिकायत के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। मृतक के ताया भूपिंदर सिंह ने बताया कि टीचर्स की पिटाई के बाद से वह बेइज्जती महसूस कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाा। पुिलस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई करेगी।

ऐसे भड़का गुजरात : राज्य में हुए आरक्षण आंदोलन की अंदरूनी कहानी

अहमदाबाद. ये कहानी है पटेलों की। पाटीदारों की। आरक्षण आंदोलन से जूझते गुजरात की। वर्ष 1985 में ओबीसी आरक्षण का तगड़ा विरोध करने वाले पाटीदार अचानक यही आरक्षण अपने लिए क्यों मांगने लगे, कोई नहीं जानता। अचानक का मतलब यहां कम समय से है। अहमदाबाद में कोई दस लाख पाटीदार बांध से छोड़े जाने वाले बाढ़ के पानी की तरह नहीं आ गए थे। सरकार के पास पर्याप्त समय था - रणनीति बनाने का, वार्ता के दौर चलाते रहने का। लेकिन किसी ने कुछ नहीं सोचा। कुछ नहीं किया।

सिगरेट से ज्यादा खतरनाक अगरबत्ती का धुंआ

लंदन। एशिया के मंदिरों से लेकर पश्चिम में हिप्पियों के ठिकानों तक धूप पूरी दुनिया में जलाई जाती है। मगर, इन सुगंधित अगरबत्तियों और धूप बत्तियों से निकलने वाला धुंआ शरीर की कोशिकाओं के लिए सिगरेट के धुंए से अधिक जहरीला साबित होता है।
शोधकर्ताओं ने सिगरेट के धुंए की अगरबत्ती के धुंए से तुलना की और पाया कि अगरबत्ती का धुंआ कोशिकाओं में जेनेटिक म्यूटेशन करता है। इससे कोशिकाओं के डीएनए में बदलाव होता है, जिससे वैंâसर होने का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि इस अध्ययन के बाद धूप उत्पादों का मूल्यांकन किया जाएगा।
ब्रिटिश लंग फाउंडेशन के मेडिकल एडवाइजर डॉक्टर निक रॉबिन्सन ने अध्ययन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि धूप के धुंए सहित कई प्रकार के धुंए जहरीले हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने बताया कि यह शोध छोटे आकार में चूहों पर किया गया था। ऐसे में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में कोई ठोस निष्कर्ष नहीं दिया जा सकता। शोध के नतीजों के आधार पर पेâफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए यह अच्छा होगा कि वह धूप के धुंए से बचें।बांस से बनी अगरबत्ती जलने के बाद हवा में र्पािटकल्स रिलीज करती है, जो सांस के साथ पेâफडों में जाकर अटक जाते हैं। अभी तक धूपबत्ती को वायु प्रदूषण के स्रोत के रूप में मानते हुए अधिक शोधकार्य नहीं हुआ था।गरबत्ती और धूपबत्ती को पेâफड़ों के वैंâसर, ब्रेन टयूमर और बच्चों के ल्यूकेमिया के विकास के साथ जोड़ा जा रहा है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि अगरबत्ती के धुंए में अल्ट्राफाइन और फाइन र्पािटकल्स मौजूद थे। ये सांस के साथ आसानी से शरीर के अंदर पहुंच जाते हैं और स्वास्थ्य पर बुरा असर डालते हैं।

भारतीय बाजार में आने वाली कारें

नये साल के आगमन के साथ ही बाजार में नये मॉडल भी उतरने को तैयार हैं। चलिये, भारतीय बाजार में आने वाली कुछ नई कारों पर गौर करें।
2012 ऑटो एक्सपो और उसके पश्चात् 2014 ऑटो एक्सपो में डीसी डिज़ाईन ने अवन्ती के अपने कन्सेप्ट फोर्म से पर्दा उठाया था। अब जबकि 2015 में वह बाजार में प्रस्तुत कर दी जाती है, तब डीसी अवन्ती भारत में बनने वाली सर्वप्रथम सुपरकार होगी। उक्त कार कंपनी के गुजरात और पुणे की तेलगांव स्थित इकाई में बन कर तैयार हो रही है। अवन्ती के मॉडल को फेरारी 458 इटालिया की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। कार के आगे का हिस्सा बड़े एयर डेम, समलम्ब बम्पर, लेड डीआरएलएस युक्त बाय-ज़ेनन युनीट वाले हैड लैम्प और ऊपरी सतह पर एकमात्र एयर-वेन्ट के साथ पूरा किया गया है। कार में फोर्ड इकोबुस्ट 2.0 लीटर युक्त चार सिलिंडर वाला शक्तिशाली इंजन लगाया हुआ है जो 250 बीएचनी पावर एवं 360 एनएम टोर्• प्रदान करता है, जिसमें छ: स्पीड वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन लगा है जो पिछले पहियों को ताकत प्रदान करता है। कार की कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।
DC Avanti Auto Portal
फियाट एबराथ 500 का प्रदर्शन 2014 ऑटो एक्सपो में किया गया था। इस कार के प्रमुख फीचर्स हैं प्रोजेक्टर हैडलेम्प, क्रॉस ड्रिल्ड ब्रेक डिस्ट, ड्युअल एक्जोस्ट सिस्टम, कोनी फ्रन्ट-शॉक एब्सोर्बर्स एवं मूल्यवर्धित स्प्रिंगों वाले लोअर सस्पेशन्स। उसकी एक और खासियत 17 ईंज के एलोय व्हील्स भी होंगे। इसमें चार सिलिंडरों वाला 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बोचार्ज्ड ईंजन लगा होगा जो 135 बीएचपी पावर एवं 204 एनएम टोर्क प्रदान करता है। इस कार की अनुमानित कीमत 23 लाख से 28 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
उधर महिन्द्रा थार के नवीन संस्करण के साथ 2015 में बाजार में उतरने को तैयार है। 401 के कोडनेम के साथ, थार के इस नये संस्करण में संभवतया संशोधित हूड, साईड पेनल्स एवं व्हील आर्च हो सकते हैं। अन्य बदलावों में संशोधित पारदर्शी खिड़कियों युक्त सोफ्ट टोप एवं साईड स्टेप उल्लेखनीय हैं जो काले रंग के होंगे। अन्य दृश्यमान बदलावों में मध्य के कोन्सोल में सिल्वर अलंकरण तथा नवीन एचवीएसी सिस्टम शामिल हैं, जो अनुमानत: वर्तमान थार के मॉडल की तुलना में अधिक कार्यक्षम हैं। महिन्द्रा इसमें वर्तमान इंजनों से ही काम चलायेगी जो चार सिलिंडरों वाला 2523 सीसी डीआई इंजन है, जिससे 63 बीएचपी पावर एवं 182.5 एनएम टोर्क पैदा होता है तथा 2498 सीसी सीआरडीई डिज़ल मिल है जिससे 105 बीएचपी पावर एवं 247 एनएम टोर्क पैदा होता है। 2015 महिन्द्रा थार के इस नये संस्करण की कीमत 4.9 लाख से 7.8 लाख रुपये रखी जा सकती है।
ह्युंडई की ओर से अगली पीढ़ी की टकसन एसयूवी का पदार्पण भी मार्च 2015 जीनेवा मोटर शो में होगा। इस एसयूवी में विशाल षटकोणीय ग्रिल एवं हैडलेम्प हैं। ह्युंडई टकसन एक कोम्पेक्ट मॉडल है जिसे कुछ बाजारों में आईएक्स35 के रूप में उतारा गया है और इसके 2016 में भारतीय बाजारों में आने की अटकलें हैं। अनुमानित कीमत 17 से 21 लाख रुपये के बीच है।

फटने से पहले अलर्ट कर देगी मोबाइल फोन बैटरी

मुंबई । एक ऐसी बैटरी ईजाद हो चुकी है जो आपको फटने या ऑवरहीट होने से पहले सावधान कर देगी। यह एक स्मार्ट लीथियम-आयन बैटरी बनाई है, जिसका उपयोग सेलफोन, टेबलेट, लेपटॉप अथवा अन्य इलोqक्ट्रक डिवाइसेज में किया जा सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक यह बैटरी ओवरहीट होने या फिर फटने से पहले ही यूजर को अलर्ट कर देगी। इस बैटरी को अब एक सेफ्टी बैटरी के तौर पर देखा जा रहा है जो जल्द ही उपरोक्त गेजेट्स में उपलब्ध हो सकती है। गौरतलब है कि कई बार इंटरनल शॉर्ट र्सिकट के कारण इन मोबाइल फोन या अन्य इलोqक्ट्रक गेजेट्स की बैटरियों में धमाका हो जाता है या फिर वो ऑवरहीट हो जाती है। लेकिन इस स्मार्ट लीथियम-आयन बैटरी में एॅसी तकनीक विकसित की गई है, जिसमें कॉपर की परत को इलेट्रॉड्स के बीच स्थापित किया गया है। इस तकनीक के चलते बैटरी में होने वाले किसी लीकेज की ाqस्थति में वोल्टेज अपने आप कम हो जाता है।

कैसे तेजी से घटाएं अपना वज़न ? -स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज के श्री मुख से

Weight Lose या Reduce  करना एक ऐसा विषय  है जिसपे जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिलती हैं. लोग एक से बढ़कर एक tips या diet-plan बताते हैं, जिसके हिसाब से Weight Reduce  करना मानो बच्चों का खेल हो. पर हकीकत तो आप जानते ही हैं कि ये असल में कितना challenging काम है. इसीलिए मैं आज आपके साथ आप अपना वजन कैसे जल्दी कम कर सकते है आप खुद उसके बारे में आपको बता रहा हु  ! ये शब्द मनुखता के भले हेतु परम पूजय स्वामी चिन्मयनन्द जी के श्री मुख से निकले !

स्वामी जी ने बताया के वजन बढ़ने का विज्ञान बड़ा सीदा-साधा है. यदि आप खाने-पीने के रूप में  जितनी कैलोरी  ले रहे हैं उतनी बर्न   नहीं करेंगे तो आपका वजन बढ़ना तय है. दरअसल बची हुई कैलोरी  ही हमारे शरीर में फैट  के रूप में इकठ्ठा हो जाती है और हमारा वज़न बढ़ जाता है.स्वामी जी ने कहा के यदि आप Overweight या Obese हैं तो ही आपको अपना वज़न कम करने की ज़रुरत है. और यदि आपको इसकी ज़रुरत है तो आपको ये भी जाना चाहिए कि जिस इस्थिति में आप पहुंचे हैं उसकी वज़ह क्या है. वैसे आम-तौर पर वज़न बढ़ने के दो कारण होते हैं पहला है हमारा  खान-पान ! वजन बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण होता है हमारा खान-पान. यदि हमारे खाने में कैलोरी की मात्र अधिक होगी तो वज़न बढ़ने की संभावना ज्यादा हो जाती  हैं. अधिक तला-भुना , fast-food, देशी घी, cold-drink  आदि पीने से शरीर में ज़रुरत से ज्यादा calories इकठ्ठा हो जाती  हैं जिसे हम बिना extra effort के burn नहीं कर पाते और नतीजा हमारे बढे हुए वज़न के रूप में दिखाई देता है. यदि आप इस बात की जानकारी रखें कि आपके शरीर को हर दिन कितने कैलोरी की आवश्यकता है और उतना ही कुंजुम  करें तो आपका वजन   नहीं बढेगा.!और दूसरा कारन है  Inactive होना : अगर आपकी दिनचर्या ऐसी है कि आपको ज्यादा हाथ-पाँव नहीं हिलाने पड़ते तो आपका वजन  बढ़ना लगभग तय है. ख़ास तौर पर जो लोग घर में ही रहते हैं या दिन भर कुर्सी पर बैठ कर ही काम करते हैं उन्हें जान-बूझ कर अपनी daily-life  में कुछ physical activity involve  करनी चाहिए. जैसे कि आप लिफ्ट   की जगह सीढ़ियों का प्रयोग करें, रोजाना सूर्य परनाम करे सूर्य परनाम एक निरोग रहने की प्राचीन पड़ती है। योग को अपने जीवन का एहम हिस्सा बना ले !जो लोग रोजाना योग और मैडिटेशन करते है वो व्यक्ति कभी भी मोटा या पतला नहीं होगा !उसका शरीर एक डैम निरोग सवस्थ और सुन्दर होगा !अपने इंट्रेस्ट  का कोई खेल खेलें , जैसे कि badminton, table-tennis, इत्यादि. यदि आप एक treadmill या एक gym cycle afford  कर सकें और उसे नियमित रूप से प्रयोग करें तो काफी लाभदायक होगा. वैसे सबसे सस्ता और सरल उपाय है कि आप रोज़ कुछ देर टहलने की आदत डाल लें.
 स्वामी चिन्मयनन्द जी ने कहा के इसके अलावा भी कई कारणों से आपका वज़न बढ़ सकता है याद   रखिये   की आज जो आपका ज्यादा  वजन  है  वो कोई दो -दिन  या  दो  महीने   की  देन  नहीं  है . ये  तो बहुत  समय  से चली  आ  रही  आपकी life-style का  नतीजा  है. और यदि आपको weight loss करना है तो निश्चित  रूप  से आपको सब्र  रखना  होगा. क्यों के जिसके  पास धैर्य है वह जो चाहे वो पा सकता है! हो  सकता है शुरू के एक-दो हफ्ते आपको अपने वज़न में कोई अंतर ना नज़र आये पर येही वो वक़्त है जहाँ आपको मजबूत बने रहना है, धैर्य रखना है, हिम्मत रखना है.
स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के दूसरा आपको अपने efforts में यकीन रखना चाहिए ,किसी भी और चीज से ज्यादा ज़रूरी है कि आप weight loss के लिए जो efforts कर रहे हैं उसमे आपका यकीन होना.  यदि आप एक तरफ daily gym जा रहे हैं और दूसरी तरफ दोस्तों से ये कहते फिर रहे हैं कि जिम-विम जाने का कोई फायदा नहीं है तो आपका subconscious mind भी इसी बात को मानेगा, और इसमे सूर्य नमस्कार और योग आपकी बहुत सहायता करेगा !
स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के आप जैसा दिखना चाहते हैं वैसे ही खुद के बारे में सोचिये. यकीन जानिये ये आपको वजन कम करने में मदद करेगा.आप चाहें तो आप अपने कमरे की दीवार, या कंप्यूटर स्क्रीन पर कुछ वैसी ही फोटो लगा सकते हैं जैसा कि आप दिखना चाहते हैं. रोज़ खुद को वैसा देखना उस चीज को और भी संभव बनाएगा.
 स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के  नाश्ते के वक़्त संतरे का जूस ,काली या ग्रीन  चाय , दूध इत्यादि ज़रूर लें लेकिन उसके बाद पुरे दिन पानी को ही पीने के लिए इस्तेमाल करें. कोल्ड-ड्रिंक को तो छुए भी नहीं और चाय-कॉफ़ी पर भी पूरा कंट्रोल रखें। निम्बू पानी दिन में जितनी बार चाहो ले सकते हो .
 स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के जिनका weight अधिक होता है वो आम तौर पर दिन भर में बस दो से तीन हज़ार कदम ही चलते हैं. यदि आप इसमें दो हजार  कदम और जोड़ दें तो आपका current weight बना रहेगा और उससे ज्यादा चलने पर वज़न कम होगा. .
 
 स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा  में के मेडिकल रिसर्च ये पाया गया की यदि व्यक्ति  सुबह, दोपहर, शाम  खाने की बजाये दिन भर में 5-6 बार थोड़ा-थोड़ा खाए  तो वो ऐसा करने से body कम insulin release करती  है , जो की आपके blood sugar को सही रखता  है और  आपको भूख  भी कम लगती  है.
स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के  रोज़ 30 मिनट टहलना आपका वजन  बढ़ने नहीं देगा लेकिन यदि आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो कम से कम 45 मिनट रोज़ टहलना  चाहिए. अगर  आप रोज़ ऐसा कर लेते हैं तो बिना  अपना खान – पान बदले  भी आप साल  भर में 15Kg वज़न कम कर सकते हैं. और यदि आप ये काम सुबह सुबह ताज़ी हवा  में करें तो बात  ही कुछ और है.!
 स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के कि रोज सुबह हल्के गुनगुने पानी के साथ नीबू और शहद का सेवन करें. water-rich food , जैसे कि टमाटर,लौकी, खीरा, आदि खाने से आपका overall calorie consumption कम होता है.इसलिए इनका अधिक से अधिक प्रयोग करें.स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के  दूध पीने के लिए भी skim milk use करें, जिसमे calcium ज्यादा होता है और calories कम.! चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के  हमें भोजन धीरे धीरे गृहण करना चाहिए धीरे धीरे  खाने से आपका ब्रेन पेट भर जाने का सिग्नल पहले ही दे देगा और आप कम खायेंगे,जूस पीने की बजाये फल खाएं, उससे आपको वही लाभ होंगे, और जूस की अपेक्षा फल आपकी भूख को भी कम करेगा!
स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के आप अपना काम खुद करने आदत बना ले तो भी आपको  ९०% वजन बढ़ने की समस्या से निजात मिल सकती है  जब कभी आपको वक़्त मिले तो बढ़िया music लगा  कर dance करें. ऐसा करने से आपका मनोरंजन भी होगा और अच्छी-खासी calories भी burn हो जाएँगी.  स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज ने कहा के हमें ये याद रखना चाहिए  कि वजन काम करने के लिए आपको सब्र रखना होगा. 
आपको समरण करा  दू के स्वामी चिन्मयानन्द जी महाराज काफी लम्बे अरसे से मनुखता की भलाई के लिए रिसर्च कर रहे है और उनके पवितर हाथो के स्पर्श मातर से ही करोड़ों लोग कई नामुराद बिमारिओ से छुटकारा पा कर सवस्थ जीवन जी रहे है !आप स्वामी जी से उनके whats up number 09050760954 पर भी संपर्क कर सकते है !

Saturday, August 8, 2015

हरसिमरत ने मांगा शर्मा का इस्तीफा, भाजपा बचाव में

  

हरसिमरत ने मांगा शर्मा का इस्तीफा, भाजपा बचाव में

Thursday, August 6, 2015

जिंदा पकड़े आतंकी से पूछताछ का विडियो आया, खोले कई राज़

 

                                                                                                                                                                                                                                                     
नई दिल्ली 
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में नैशनल हाइवे पर बीएसएफ के काफिले पर हमले के बाद  चार मिनट के इस विडियो में बिल्कुल बेखौफ नजर आ रहे उस्मान ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उस्मान ने बताया कि वह 'खुदा का काम करने निकला था' और पाकिस्तान से जंगल के रास्ते भारत में दाखिल हुआ।

गहरे नीले रंग की कमीज और भूरे रंग की पतलून पहने नवेद ने राहत भरे अंदाज में कहा, 'मैं हिंदुओं को मारने आया था।' नवेद ने बताया, 'मैं पाकिस्तान से हूं। मेरा साथी गोलीबारी में मारा गया, लेकिन मैं बच गया। अगर मैं मारा जाता तो यह अल्लाह का करम होता। यह करने में मजा आता है।'

शुरू में उसने कहा कि वह 20 साल के आसपास का होगा लेकिन बाद में दावा किया कि उसकी उम्र केवल 16 साल है। पहले उसने अपनी पहचान कासिम के तौर पर बताई और बाद में अपना नाम उस्मान बताया।

 

  •  
जानकारों के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा अपने गुर्गों को यह फरमान जारी कर जम्मू कश्मीर भेजता है कि अगर वे पकड़े जाएं तो वे खुद को 18 साल से कम उम्र का बताएं, ताकि उन पर किशोरों की तरह मुकदमा चले।

 

जानिए कुछ सवालों के क्या जवाब दिए उसने...

सवालः पाकिस्तान से भारत में कब दाखिल हुए? 
जवाबः 12 दिन हुए हैं।

सवालः साथ में कितने लोग थे?
जवाबः 
2 ही लोग थे। (हालांकि बीएसएफ आतंकियों की संख्या ज्यादा बता रही है।)

सवालः भारत में कैसे घुसे? बस या ट्रेन से?
जवाब (मुस्कुराते हुए): 
बस या ट्रेन थोड़ा आती है यहां... जंगल के रास्ते आए।

सवालः खाना-पीना कौन देता है आपको? जवाबः खाना-पीना क्या है... जिसके घर में घुसते हैं खिला देते हैं।
सवालः क्या भारत में घुसने के लिए सीमा पर तार काटे?
जवाबः 
तार नहीं काटे। पोस्ट पार करके आए। हमारे पास क्या है जो तार काटते।

सवालः क्या काम करने के पैसे मिलते हैं?
जवाबः 
काम के पैसे नहीं मिलते।

सवालः आगे का क्या प्लान था?
जवाबः 
अब पकड़ा गया हूं... तो आगे क्या करना।

सवालः क्या श्रीनगर जाना था आपको?
जवाबः 
नहीं नहीं... मुझे नहीं पता यह क्या इलाका है...

Wednesday, August 5, 2015

'खंभा' बताएगा कलयुग के अंत की कहानी

गंगोलीहाट। उत्तराखंड के गंगोलीहाट (जिला पिथोरागढ़) में स्थित नामक एक रहस्यमयी गुफा है, जहां एक खंभा गढ़ा हुआ है। इस खंभे के बारे में मान्यता है कि यह लगातार बढ़ रहा है। स्कंद पुराण में इसका उल्लेख मिलता है।

मान्यता अनुसार यह खंभा है कलयुग का प्रतीक। अभी यह खंभा 6 इंच का है लेकिन जब यह खंभा बढ़कर जिस दिन गुफा की छत पर पहुंचेगा उस दिन खत्म हो जाएगा कलयुग और फिर से लौटेगा सतयुग।

लोग मानते हैं कि तब भयानक प्रलय होगा और चारों और तबाही का मंजर होगा। इस कलयुग के प्रतीक खंभे के अलावा भी यहां और भी कई छोटे-छोटे खंभे हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि इन खंभों से दूसरे युग की कहानी जुड़ी है।

जिला पिथौरागढ़ की तहसील को गुफाओं वाला देव कहा गया है। पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट क्षेत्र में महाकाली मंदिर, चामुंडा मंदिर, गुफा मंदिर के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है यहां की रहस्यमय गुफा।

पर्वतों, चीड़, देवदार व पहाड़ी नदियों से घिरा यह सुनसान और सुरम्य स्थान नैसर्गिक सौंदर्य का खजाना है। धरती से 90 फीट और समुद्र तल से लगभग 1350 मीटर पर बनी इस गुफा में स्थित सैंकड़ों मूर्तियों और खंभों का रहस्य कोई नहीं जानता। यह पूरा क्षेत्र महादेव जी की रहस्यमयी नगरी के नाम से भी जाना जाता है।

इस गुफा में प्रवेश का एक संकरा रास्ता है जो कि करीब 100 फीट नीचे जाता है। नीचे एक-दूसरे से जुड़ी कई गुफाएं है। यह गुफाएं पानी ने लाइम स्टोन (चूना पत्थर) को काट कर बनाईं हैं। मंदिर के अंदर संकरे पानी की धारा से होते हुए गुफा में जाना होता है। किंवदन्ती है कि यहां पर पाण्डवों ने तपस्या की और कलियुग में आदि शंकराचार्य ने इसे पुनः खोजा।

उत्तराखंड के कुंमाऊं मंडल के प्रसिद्ध नगर अल्मोड़ा से शेराघाट होते हुए 160 किलोमीटर की दूरी तय कर पहाड़ी वादियों के बीच बसे सीमांत कस्बे गंगोलीहाट की पाताल भुवनेश्वर गुफा किसी आश्चर्य से कम नही है। यहां पहुंचने के रास्ते में दिखाई देती हैं धवल हिमालय पर्वत की नयनाभिराम नंदा देवी, पंचचूली, पिंडारी, ऊंटाधूरा आदि चोटियां।

कैसे पहुंचे : 1. हल्द्वानी से 210 किलोमीटर वाया..अल्मोड़ा, वन्या, पनार और गंगोलीहाट।
2. टनकपुर रेलवे स्टेशन से 184 किलोमीटर वाया चम्पावत, घाट और गंगोलीहाट।
3. दिल्ली से 350 किमी की दूरी तय कर अल्मोड़ा पहुंच सकते हैं। अल्मोड़ा से गंगोलीहाट से केवल 8 किमी की दूरी तय कर आप पहुंच सकते हैं।

श्रावण मास में पढ़ें शिव के 11 सरल चमत्कारी मंत्र -स्वामी चिन्मयानन्द जी

 

सावण के महीने में ११ चमत्कारी मंत्रो के उच्चारण से कैंसर जैसे असादाय रोग भी ठीक हो जाते है 


परम पूजय स्वामी चिमयानन्द जी महाराज के श्री मुख से निकले इन शब्दों को मई पाठको के लाभ हेतु शेयर कर रहा हु ! स्वामी चिन्मयानन्द जी ने कहा के
प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग की पूजा के बाद मन ही मन या रुद्राक्ष माला से कुश आसन पर बैठ इन चमत्कारी मंत्रों का जप करना विलक्षण सिद्धि व मनचाहे लाभ देने वाला होता है ! इन मंत्रो के जाप से मनुष्य का शरीर मानसिक और शरीरिक रूप से निरोग हो जाता है ये ११ चमत्कारी मंतर इस प्रकार है !



ॐ अघोराय नम:
ॐ पशुपतये नम:

ॐ शर्वाय नम:
ॐ विरूपाक्षाय नम:
ॐ विश्वरूपिणे नम:
ॐ त्र्यम्बकाय नम:

ॐ कपर्दिने नम:

ॐ भैरवाय नम:

ॐ शूलपाणये नम:

ॐ ईशानाय नम:

ॐ महेश्वराय नम:


Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>