Monday, August 31, 2015

भारतीय बाजार में आने वाली कारें

नये साल के आगमन के साथ ही बाजार में नये मॉडल भी उतरने को तैयार हैं। चलिये, भारतीय बाजार में आने वाली कुछ नई कारों पर गौर करें।
2012 ऑटो एक्सपो और उसके पश्चात् 2014 ऑटो एक्सपो में डीसी डिज़ाईन ने अवन्ती के अपने कन्सेप्ट फोर्म से पर्दा उठाया था। अब जबकि 2015 में वह बाजार में प्रस्तुत कर दी जाती है, तब डीसी अवन्ती भारत में बनने वाली सर्वप्रथम सुपरकार होगी। उक्त कार कंपनी के गुजरात और पुणे की तेलगांव स्थित इकाई में बन कर तैयार हो रही है। अवन्ती के मॉडल को फेरारी 458 इटालिया की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। कार के आगे का हिस्सा बड़े एयर डेम, समलम्ब बम्पर, लेड डीआरएलएस युक्त बाय-ज़ेनन युनीट वाले हैड लैम्प और ऊपरी सतह पर एकमात्र एयर-वेन्ट के साथ पूरा किया गया है। कार में फोर्ड इकोबुस्ट 2.0 लीटर युक्त चार सिलिंडर वाला शक्तिशाली इंजन लगाया हुआ है जो 250 बीएचनी पावर एवं 360 एनएम टोर्• प्रदान करता है, जिसमें छ: स्पीड वाला मैन्युअल ट्रांसमिशन लगा है जो पिछले पहियों को ताकत प्रदान करता है। कार की कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।
DC Avanti Auto Portal
फियाट एबराथ 500 का प्रदर्शन 2014 ऑटो एक्सपो में किया गया था। इस कार के प्रमुख फीचर्स हैं प्रोजेक्टर हैडलेम्प, क्रॉस ड्रिल्ड ब्रेक डिस्ट, ड्युअल एक्जोस्ट सिस्टम, कोनी फ्रन्ट-शॉक एब्सोर्बर्स एवं मूल्यवर्धित स्प्रिंगों वाले लोअर सस्पेशन्स। उसकी एक और खासियत 17 ईंज के एलोय व्हील्स भी होंगे। इसमें चार सिलिंडरों वाला 1.4 लीटर मल्टी एयर टर्बोचार्ज्ड ईंजन लगा होगा जो 135 बीएचपी पावर एवं 204 एनएम टोर्क प्रदान करता है। इस कार की अनुमानित कीमत 23 लाख से 28 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।
उधर महिन्द्रा थार के नवीन संस्करण के साथ 2015 में बाजार में उतरने को तैयार है। 401 के कोडनेम के साथ, थार के इस नये संस्करण में संभवतया संशोधित हूड, साईड पेनल्स एवं व्हील आर्च हो सकते हैं। अन्य बदलावों में संशोधित पारदर्शी खिड़कियों युक्त सोफ्ट टोप एवं साईड स्टेप उल्लेखनीय हैं जो काले रंग के होंगे। अन्य दृश्यमान बदलावों में मध्य के कोन्सोल में सिल्वर अलंकरण तथा नवीन एचवीएसी सिस्टम शामिल हैं, जो अनुमानत: वर्तमान थार के मॉडल की तुलना में अधिक कार्यक्षम हैं। महिन्द्रा इसमें वर्तमान इंजनों से ही काम चलायेगी जो चार सिलिंडरों वाला 2523 सीसी डीआई इंजन है, जिससे 63 बीएचपी पावर एवं 182.5 एनएम टोर्क पैदा होता है तथा 2498 सीसी सीआरडीई डिज़ल मिल है जिससे 105 बीएचपी पावर एवं 247 एनएम टोर्क पैदा होता है। 2015 महिन्द्रा थार के इस नये संस्करण की कीमत 4.9 लाख से 7.8 लाख रुपये रखी जा सकती है।
ह्युंडई की ओर से अगली पीढ़ी की टकसन एसयूवी का पदार्पण भी मार्च 2015 जीनेवा मोटर शो में होगा। इस एसयूवी में विशाल षटकोणीय ग्रिल एवं हैडलेम्प हैं। ह्युंडई टकसन एक कोम्पेक्ट मॉडल है जिसे कुछ बाजारों में आईएक्स35 के रूप में उतारा गया है और इसके 2016 में भारतीय बाजारों में आने की अटकलें हैं। अनुमानित कीमत 17 से 21 लाख रुपये के बीच है।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>