दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को बिजली-और पानी पर चुनाव में किया अपना वादा पूरा कर दिया। एक मार्च से दिल्ली में 400 यूनिट बिजली खपत पर आधी दरों से बिल अदा करना होगा और 20 हजार लीटर पानी हर माह मुफ्त मिलेगा।हालांकि 400 यूनिट से एक यूनिट भी अधिक बिजली खर्च करने पर उपभोक्ताओं को यह छूट नहीं मिलेगी। उन्हें पूरा भुगतान करना पड़ेगा वहीं 20 हजार लीटर से एक लीटर भी पानी अधिक इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को पूरे 20001 लीटर पानी का बिल अदा करना पड़ेगा। कैबिनेट के इस फैसले से सरकार पर 1677 करोड़ रुपए का सालाना भार पड़ेगा।
उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में एक मार्च से 31 मार्च तक बिजली के बिलों में राहत देने के लिए 70 करोड़ रुपए की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है। हालांकि यह राहत तब तक इसी तरह जारी रहेगी जब तक कि कैग की रिपोर्ट नहीं आ जाती।सिसौदिया का दावा है कि 400 यूनिट तक बिजली की दरों को आधी दरों पर करने का दिल्ली की 90 फीसदी जनता को फायदा मिलेगा।इसी तरह 20 हजार लीटर मुफ्त पानी देेने के लिए सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के अंतिम महीने के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
पिछली बार 49 दिन की सरकार के दौरान दिल्ली में 13 लाख 31 हजार परिवारों को इस फैसले का लाभ मिला था। इस बार उम्मीद है कि करीब 18 लाख परिवारों को इसका लाभ होगा।