Sunday, December 25, 2011

पांच राज्‍यों में बजी चुनावी रणभेरी



लखनऊ/नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है। देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में चुनाव 4 फरवरी से होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया कि पांचों राज्यों में चुनाव एक साथ होंगे। आज से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है।
यूपी में 403 विधान सभा सीटों पर विधान सभा चुनाव होने हैं।  यूपी में 85 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रखी गई हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव 4 फरवरी, 8 फरवरी, 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 28 फरवरी को होंगे।

उत्तर प्रदेश में कुल 128112 बूथों पर सात चरणों में मतदान होगा। मणिपुर में चुनाव 28 जनवरी जबकि उत्तराखंड और पंजाब में 30 जनवरी को होंगे। गोवा में चुनाव 3 मार्च को होंगे। 4 मार्च को सभी राज्यों के चुनावों के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। चुनावों के दौरान मतदाताओं को पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। सभी जगह चुनावों इवीएम मशीन के जरिए होंगे। 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>