Sunday, December 4, 2011

पंखा गिरा, पवार बाल-बाल बचे

जबलपुर: केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पावर शनिवार को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उस समय बाल-बाल बच गये, जब उनका भाषण शुरू होने के दौरान मंच पर पंखा गिर गया।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में पंरपरागत खेती से हटकर नयी खेती के संबंध में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया और इसमें पवार मुख्य अतिथि के तौर पर वहां मौजूद थे। मंच पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री चरण दास महंत, केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री हरीश रावत, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया तथा पशुपालन मंत्री अजय विश्नोयी आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम समाप्त होने वाला था और केवल पवार का भाषण होना शेष था। जैसे ही पवार भाषण देने के लिये बढ़े, तभी उनके ऊपर लगा एक सीलिंग फैन अचानक गिर गया। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गयी और पवार के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और पंखा हटाने के बाद पवार ने अपना भाषण शुरू कर दिया।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>