नई दिल्ली: 80- 90 का दशक हिंदुस्तानी आवाम के लिए सेक्स और कंडोम की बात भी करना सबसे बड़ा पाप समझा जाता था लेकिन एक लड़की ने बाँलीवुड में आकर सबकुछ बदल दिया। वह लड़की थी उस वक्त की सबसे हॉट मॉडलों में शुमार पूजा बेदी।
हां यह वही पूजा बेदी हैं, जो इनदिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। 1990 में कामसूत्र कंपनी ने रंगीन कंडोम बाजार में उतारे और इसके विज्ञापन के लिए कंपनी को किसी की तलाश थी।
यह तलाश पूजा बेदी पर जा कर खत्म हुई। जब यह विज्ञापन सामने आया तो न सिर्फ विज्ञापन ही फेमस हुआ बल्कि पूजा की प्रसिद्धी भी चरम पर पहुंच गई। इसी के लिए कंडोम पर भी हिंदुस्तानी समाज में बहस छिड़ गई।
जब यह विज्ञापन आया तो मार्क सुपरमॉडल थे और पूजा बेदी अपने करियर को बनाने में जुटी हुई थीं। इस विज्ञापन में जिस तरह से पूजा ने पोज और हाव-भाव दिए हैं, यह बरसों तक याद रहेगा। मुंबई में जन्मीं पूजा किसी बंधन में बंध कर रहने वाली महिला नहीं हैं।
उनका जन्म 11 मई, 1970 को मुंबई में हुआ था। छरहरा बदन और बिंदास ख्यालों वाली पूजा कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। कबीर जहां सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता हैं, वहीं, उनकी मां एक नर्तकी और अभिनेत्री रह चुकी हैं।
हां यह वही पूजा बेदी हैं, जो इनदिनों बिग बॉस में नजर आ रही हैं। 1990 में कामसूत्र कंपनी ने रंगीन कंडोम बाजार में उतारे और इसके विज्ञापन के लिए कंपनी को किसी की तलाश थी।
यह तलाश पूजा बेदी पर जा कर खत्म हुई। जब यह विज्ञापन सामने आया तो न सिर्फ विज्ञापन ही फेमस हुआ बल्कि पूजा की प्रसिद्धी भी चरम पर पहुंच गई। इसी के लिए कंडोम पर भी हिंदुस्तानी समाज में बहस छिड़ गई।
जब यह विज्ञापन आया तो मार्क सुपरमॉडल थे और पूजा बेदी अपने करियर को बनाने में जुटी हुई थीं। इस विज्ञापन में जिस तरह से पूजा ने पोज और हाव-भाव दिए हैं, यह बरसों तक याद रहेगा। मुंबई में जन्मीं पूजा किसी बंधन में बंध कर रहने वाली महिला नहीं हैं।
उनका जन्म 11 मई, 1970 को मुंबई में हुआ था। छरहरा बदन और बिंदास ख्यालों वाली पूजा कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। कबीर जहां सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता हैं, वहीं, उनकी मां एक नर्तकी और अभिनेत्री रह चुकी हैं।