Friday, 20 July 2012
केंद्र सरकार के प्रमुख सहयोगियों में से एक शरद पवार अब धमकी पर उतर आए हैं। कभी ममता, कभी मुलायम और अब पवार की धमकी के आगे कांग्रेस झुक जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। एनसीपी सुप्रीमो और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को मनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आगे आना पड़ा। पवार और सोनिया की मुलाकात हुई और पवार को सम्मानपूर्वक स्थान देने का वादा किया गया। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है। मुलाकात में कांग्रेस की ओर से पवार को एक प्रस्ताव दिया गया है जिसके मुताबिक नंबर दो की कुर्सी का झगड़ा खत्म कर एक तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई जाए जिसमें पवार के अलावा ए के एंटनी और नेता सदन शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी में यही कमेटी फैसले लेगी। इसके अलावा समन्वय समिति बनाने का भी एक सुझाव दिया गया है ताकि फैसलों को लेकर कांग्रेस और यूपीए के सहयोगी दलों के बीच संवाद को लेकर कोई दूरी न रहे। वहीं, पवार ने पीएम से भी आज मुलाकात का वक्त मांगा है। नाराजगी जताते हुए इन दोनों मंत्रियों ने दिल्ली में रहते हुए भी कल हुई कैबिनेट की बैठक का बहिष्कार किया था। इस घटनाक्रम के बाद आज होने वाली कैबिनेट ब्रीफिंग भी रद्द कर दी गई है।
पवार कैबिनेट में प्रणब मुखर्जी की जगह ‘नंबर 2′ न बनाए जाने से नाराज हैं। यूपीए सरकार में प्रणब की जगह एके एंटनी को ‘नंबर 2′ की जगह दी गई है।
पवार कैबिनेट में प्रणब मुखर्जी की जगह ‘नंबर 2′ न बनाए जाने से नाराज हैं। यूपीए सरकार में प्रणब की जगह एके एंटनी को ‘नंबर 2′ की जगह दी गई है।