Saturday, July 21, 2012

बैंस सीएम के राष्ट्रीय एवं मीडिया सलाहकार नियुक्त

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरचरन बैंस को राष्ट्रीय मामलों एवं मीडिया संबंधी अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार बैंस को राज्य सरकार के राज्य मंत्री का रूतबा और सभी सुविधाएं मिलेंगी। उनको उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल का मीडिया संबंधी कामकाज देखने के लिए भी कहा गया है।

बैंस के लिए मुख्यमंत्री के साथ सलाहकार के तौर पर निभाई जाने वाली यह चौथी ला मिसाल अवधि होगी। वह इससे पूर्व 1997-2002 और 2007-2012 समय की अकाली सरकारों में प्रकाश सिंह बादल और 1985 में स. सुरजीत सिंह बरनाला के साथ मीडिया सलाहकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>