Thursday, July 12, 2012

डेरा में बाबा कैप्सूल खाकर मना रहे थे रंगरेलियां?


होशियारपुर.बुल्लोवाल पुलिस ने देर शाम बुल्लोवाल नंदाचौर रोड पर स्थित विख्यात डेरा आनंदगढ़ शहीद सिंघा में कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में एक युवक व महिला के साथ डेरे के बाबा तेजा सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डेरे के कमरे से न सिर्फ शराब व बीयर की बोतल बल्कि जोश लाने वाले कैप्सूल भी बरामद करने का दावा किया है।

यह कार्रवाई होशियारपुर की सत्कार कमेटी की सूचना पर की गई है। सोमवार देर रात डेरे में एक महिला व एक युवक को आते देख कमेटी के सदस्यों ने फौरन इसकी सूचना बुल्लोवाल पुलिस को दे दी। एसएचओ गुरविंदर सिंह ने पुलिस के साथ डेरे में पहुंच तीनों को ही गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ गुरविंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में डेरे के बाबा तेजा सिंह, युवक बलजिंदर सिंह, जो ताजोवाल गांव का रहने वाला है और गिरफ्तार महिला नजदीकी गांव परागपुर की है। महिला शादीशुदा है व उसका पति व बच्चे दिल्ली में रहते हैं।

महिला पंजाब में बतौर डांसर काम करती है। बुल्लोवाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 295 ए के साथ इमॉरल ट्रैफिक एक्ट की धारा 3, 4 व 5 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कल तीनों ही आरोपियों को अदालत में रिमांड के लिए पेश करेगी।

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>