Saturday, March 6, 2021

सरकार हरिद्वार कुंभ में भक्तों को परेशान कर रही:स्वामी विश्वात्मानंरस्वद सती महाराज

 सरकार हरिद्वार कुंभ में भक्तों को परेशान कर रही:स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज

संगरूर _

निर्माण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में सभी अखाडों के महामंडलेश्वरों ने बैठक करके सरकार से कुंभ को लेकर जारी गाइडलाइन को संशोधित करने की मांग की है ताकि श्रद्धालु भक्त कुंभ में गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा सकें। पत्रकारों से बातचीत करते स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि केंद्र से जारी नियम सभी राज्यों के लिए समान होने चाहिए। प्रयागराज में माघ मेला व वृंदावन में वैष्णव कुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों लोग शामिल हो रहे हैं। राजनीतिक रैलियों में लाखों की भीड़ जुट रही है। जब चुनाव रैलियों में भीड़ पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो हरिद्वार कुंभ में भक्तों को व्यर्थ ही क्यों परेशान किया जा रहा है। कोरोना के प्रति सावधानी रखते हुए जांच अवश्य की जाए। लेकिन भक्तों को रजिस्ट्रेशन कराने जैसी बाध्यताओं से मुक्त रखा जाए। उन्होंने कहा कि मुगलकाल व अंग्रेजी शासन में भी धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध नहीं लगाए गए। प्रतिबंधों के बीच कुंभ कैसे होगा। प्रतिबंधों के चलते श्रद्धालू भयभीत हैं और टिकट रद्द करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ के संबंध में जारी केंद्र की गाइडलाइन को सरल बनाया जाए। पूजा, पाठ, सत्संग, कथा, प्रवचन की अनुमति दी जाए। निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि प्रतिबंधों के चलते संतों व भक्तों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है। मेला क्षेत्र में साफ सफाई तक उचित व्यवस्था नहीं है। कुंभ के दौरान अखाडों, आश्रमों को मिलने वाला राशन भी अभी तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि सभी संतों के समान रूप से सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। विश्व के मानचित्र पर सबसे बड़े तीर्थ हरिद्वार में आयोजित कुंभ में कोरोना के नाम पर श्रद्धालुओं को आने से रोका जा रहा है। सरकार कोरोना से बचाव के उपाय कर और सभी प्रतिबंध हटाकर श्रद्धालुओं को कुंभ स्नान के लिए आने दे। उन्होंने कहा कि सरकार कुंभ को लेकर जारी एसओपी को सरल बनाए और श्रद्धालुओं को हरिद्वार आने पर कोविड नैगेटिव रिपोर्ट, रजिस्ट्रेशन जैसे प्रतिबंधों से मुक्त करे और संत समाज को कथा, प्रवचन, सत्संग, पूजा पाठ व भंडारे की अनुमति दे।

इस मौके पर स्वामी कमलानंद गिरी, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी विश्वेश्वरानंद, स्वामी आनंद चैतन्य, स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती, स्वामी अभयानंद सरस्वती, अक्षर आनंद गिरी, शिव प्रेमानंद पुरी, स्वामी गिरधर, स्वामी हरिचेतनानंद, स्वामी आत्मानंद गिरी, स्वामी शारदा गिरी, स्वामी सच्चिदानंद स्वामी, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी रामानंद गिरी, महंत दिनेश दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, महंत सत्यम गिरी, महंत बलराम गिरी, महंत हरिहरानंद, स्वामी प्रेमानंद मौजूद थे।

--------------

फोटो:1 पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज व अन्य


Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>