बरनाला
बुधवार को सोभराजजीत के पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने और डीएमसी के डॉक्टरों के खिलाफ कोताही का मामला दर्ज करवाने को लेकर गठित की गई एक्शन कमेटी और व्यापार मंडल की तरफ से बुधवार को स्थानीय सदर बाजार के छत्ता खूह पर धन्यवाद रैली कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। वहीं इस मामले में सहयोग देने वाली शहर की तमाम धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। इस दौरान सोभराजजीत के आत्मिक शांति के लिए लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर अनिल नाणा, सोहन सिंह, नारायण दत्त, व्यापारी नेता रामशरनदास गोयल और प्यारा लाल राएसरियां, राज कुमार शर्मा, मोनू गोयल, हेमंत बांसल आदि व्यापारी नेता हाजिर थे।
बुधवार को सोभराजजीत के पीडि़त परिवार को इंसाफ दिलाने और डीएमसी के डॉक्टरों के खिलाफ कोताही का मामला दर्ज करवाने को लेकर गठित की गई एक्शन कमेटी और व्यापार मंडल की तरफ से बुधवार को स्थानीय सदर बाजार के छत्ता खूह पर धन्यवाद रैली कर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। वहीं इस मामले में सहयोग देने वाली शहर की तमाम धार्मिक व सामाजिक संगठनों का भी विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया। इस दौरान सोभराजजीत के आत्मिक शांति के लिए लंगर भी लगाया गया। इस अवसर पर अनिल नाणा, सोहन सिंह, नारायण दत्त, व्यापारी नेता रामशरनदास गोयल और प्यारा लाल राएसरियां, राज कुमार शर्मा, मोनू गोयल, हेमंत बांसल आदि व्यापारी नेता हाजिर थे।