यूपी के सुल्तानपुर निवासी अकरम अली गुरुवार की रात राजस्थान के दोसा से टैंकर में दूध भरकर ला रहा था। टैंकर में भरा दूध मानेसर इलाके में लाना था। देर रात करीब तीन बजे दिल्ली की ओर आते समय टैंकर बिलासपुर टोल टैक्स के पास पहुंचा था। तभी सफेद रंग की लालबत्ती लगी आई-20 कार ने टैंकर को ओवरटेक किया। ओवरटेक करने के बाद कार सवार लोगों ने टैंकर को साइड में लगाने का इशारा किया।
कार में लगी लालबत्ती देख चालक ने सोचा कि कार में पुलिस है। इसलिए उसने टैंकर को हाईवे किनारे रोक दिया। तभी कार से उतरे चार युवकों ने टैंकर चालक को टैंकर से नीचे उतार लिया। बदमाशों ने गन-प्वाइंट पर चालक को बंधक बना उससे मारपीट की। इसके बाद सभी बदमाश टैंकर लूटकर फरार हो गए।
काफी देर बाद टैंकर चालक सड़क किनारे स्थित एक ढाबे पर पहुंचा। वहां पहुंच उसने टैंकर मालिक को लूट की वारदात की सूचना दी। अकरम अली ने बिलासपुर थाना पुलिस को वारदात की शिकायत दी है। बिलासपुर थाना एसएचओ अर्जुन सिंह ने बताया कि लालबत्ती लगी आई-20 कार सवार लुटेरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।