Thursday, January 23, 2014

कांग्रेस की AAP को धमकी, सोमनाथ भारती को नहीं हटाया तो वापस लेंगे समर्थन!

 

कांग्रेस की AAP को धमकी, सोमनाथ भारती को नहीं हटाया तो वापस लेंगे समर्थन!
नई दिल्ली. दिल्‍ली कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी दी है कि अगर कानून मंत्री सोमनाथ भारती को मंत्रिमंडल से हटाया नहीं गया तो वह आम आदमी पार्टी की सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। सोमनाथ भारती के इस्‍तीफे को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी 'आप' पर हमले तेज कर दिए हैं। भाजपा प्रवक्‍ता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने 'आप' के मंत्रियों को 'अनगाइडेड मिसाइल' की संज्ञा दी है।
 
उन्‍होंने कहा कि सोमनाथ भारती को पद पर बने रहने का कोई हक नहीं है। दूसरी ओर सोमनाथ भारती ने इस्‍तीफे से साफ इनकार कर दिया है। 'आप' के नेता भी खुलकर उनका बचाव कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता गोपाल राय से जब इस्‍तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा- जब तक भारती दोषी नहीं पाए जाते, तब तक इस्‍तीफे का सवाल ही नहीं उठता। 
 
जानिए क्‍या है विधानसभा में सीटों का गणित 
 
* दिल्‍ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं 
* सरकार चलाने के 36 का आंकड़ा चाहिए 
* फिलहाल कांग्रेस के 8 विधायकों के समर्थन से केजरीवाल की सरकार चल रही है 
* आम आदमी पार्टी की 28 सीटें और कांग्रेस के 8 विधायक मिला कर आंकड़ा 36 हो जाता है। 'आप' की सरकार को मटिया महल से विधायक शोएब इकबाल ने भी समर्थन दे रखा है
* भाजपा के 31 विधायक हैं और उनके साथ शिरोमणि अकाली दल का एक विधायक भी है। ऐसे में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी होकर भी विपक्ष में बैठी है
 

Uploads by drrakeshpunj

Popular Posts

Search This Blog

Popular Posts

followers

style="border:0px;" alt="web tracker"/>